ETV Bharat / city

प्रदेश में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 4 की मौत - rain started with strong storm

सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी-पानी के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लेकिन कई स्थानों पर दुर्घटनाएं भी हुईं, रिपोर्ट पढ़िए...

प्रदेश में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
प्रदेश में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:55 PM IST

Updated : May 23, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इसी बीच प्रदेश भर में तेज आंधी-बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली. जिसके कारण कई जगहों पर जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी-पानी के कुछ देर बाद मौसम सुहावना तो हो गया, लेकिन कई स्थानों पर आंधी लोगों के लिए काल बनकर आई. आंधी-पानी से प्रदेश भर के कई इलाकों में किसानों को भी काफी नुकसान हुआ.

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बदले मौसम के कारण तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ राजधानी क्षेत्र में केले की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ. बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

लखनऊ में किसानों के लिए आफत बनी बारिश

गिरे ओले, बिजली सप्लाई ठप्प : राजधानी में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे आम की फसलों को अत्यधिक नुकसान होने की संभावना है. तेज आंधी के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी.

लखनऊ में हुई झमाझम बारिश
लखनऊ में हुई झमाझम बारिश

आंधी-पानी से अस्पतालों की बिजली गुल, मरीजों से इमरजेंसी फुल
राजधानी लखनऊ में आंधी-पानी से कई पोल गिर गए. जिसके कारण कई अस्पतालों में बिजली गुल हो गई. अस्पतालों की बिजली गुल होने से चिकित्सकीय सेवाएं भी प्रभावित हुईं. वहीं अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा मरीजों से फुल हो गई.

सोमवार को करीब 12 बजे तेज आंधी आई. इसकी वजह से सिविल, बलरामपुर, लोहिया, केजीएमयू और महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य कई अस्पतालों में बिजली गुल हो गई. बिजली बाधित होने से केजीएमयू समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में पंजीकरण का काम ठप हो गया. वहीं सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा फुल हो गई. नए मरीजों को भर्ती के लिए इमरजेंसी बेड को दिन में 2 से 3 बार खाली कराना पड़ा.

वाराणसी में तेज आंधी और बारिश से गिरी दीवार, महिला की मौत
वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया इलाके में सोमवार की शाम को तेज आंधी और बारिश से निर्माणाधीन मकान के तीसरे फ्लोर के कमरे की दीवार बगल के मकान पर गिर गई. दीबार के नीचे दबने से 2 महिलाएं घायल हो गईं. इसमें से एक की मौत हो गई. घटना में मृत युवती का 8 दिन बाद तिलक होना था. वह अपनी बुआ के घर खरीदारी करने आई थी.

खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई विमानों की लैंडिंग
वाराणसी में खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला. आंधी-तूफान के बाद दृश्यता की कमी के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने पहुंचे विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई. दृश्यता की कमी के कारण विमान करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाते रहे. मौसम सामान्य होने के बाद ही विमान को लैंडिंग करने की अनुमति दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से वाराणसी आने वाला गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान G8767 शाम 4 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. विमान जब वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा, उसी समय वाराणसी में धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के कारण दृश्यता कम हो गई. ऐसे में विमान आसमान में चक्कर लगाने लगा. यह विमान आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा.

मौसम सामान्य होने पर विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली. इसी तरह कोलकाता से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E378 भी शाम 4 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. इस विमान को भी दृश्यता कम होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली. यह विमान भी वाराणसी हवाई क्षेत्र में एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाता रहा.

संगम नगरी बारिश से सुहावनी हुई शाम
प्रयागराज में सोमवार की शाम को मौसम ने करवट ली. शाम को लगभग 4.00 बजे से तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. पहले बूंदाबांदी हुई फिर कुछ देर बाद झमाझम बरसात हुई. अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम सुहाना हुआ, तो सड़को पर मौसम का आनंद लेने वाले भी बाहर निकल पड़े. शहर में शाम लगभग 6.00 लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.

प्रयागराज में बदला मौसम का मिजाज

बागपत में बारिश और तूफान ने रौंदी किसानों की फसल
सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश और तूफान के कारण मौसम सुहावना हो गया. बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ आए तेज तूफान से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ. तेज हवाओं ने बाग-बगीचों में पेड़ टूट गए और कच्चे आमों का ढेर लग गया.

अंबेडकरनगर में आंधी ने मचाई तबाही
सोमवार की दोपहर अंबेडकरनगर जिले में आई तेज आंधी से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ. तेज हवाओं से जगह-जगह बिजली के पोल और पेड़ टूट गए. जिसके कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. वहीं अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना गांव में तेज आंधी से एक दीवार टूटकर गिर गई. दीवार गिरने के मलबे के नीचे एक महिला प्रभु देई दब गई. मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ सकती आंधी
कानपुर में सोमवार को तेज आंधी और बारिश से मौसम में ठंडक आई. वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी से काफी स्थानों पर जन जीवन प्रभावित हो गया. आंधी के चलते पूरे शहर में 5 से 6 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. इसके अलावा तमाम पेड़ टूटकर गिर गए.सोमवार सुबह से ही 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने लगीं. अब मंगलवार को हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने का अनुमान है. सीएसए के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

कानपुर में आंधी-पानी से जन जीवन प्रभावित

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इतनी तेज गति से चलने वालीं धूल भरी हवाओं (आंधी) के बीच जरूरी काम हो, तो ही लोग घरों से निकलें. कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा के मुताबिक, आगामी 26 मई तक शहर में तेज गति से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. 26 मई तक कुल 35 मिमी. बारिश की संभावना है. जबकि हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.

लखीमपुर खीरी में आंधी-बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत
सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में हुई बारिश और आंधी लोगों के लिए काल बनकर आई. आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से 3 भैंसों की मौत हो गई. मौसम के बदले मिजाज के कारण डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सामान्य लोगों से आंधी-बारिश के दौरान खुले इलाकों में न जाने की अपील की है.

तेज आंधी में गिर गया सड़क पर लगा साइन बोर्ड
सोमवार को प्रदेश भर में तेज आंधी आर बारिश का कहर देखने को मिला. इसी क्रम में चंदौली जनपद में तेज आंधी से जन जीवन काफी प्रभावित हो गया. चल रही तेज आंधी से चकिया तिराहे पर सड़क पर लगा साइन बोर्ड गिर गया. साइन बोर्ड के गिरने के दौरान कई राहगीर चोटिल होने से बच गए.

चंदौली में तेज हवा में गिर गया सड़क पर लगा साइन बोर्ड

ये भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर में मौसम बदला, तेज़ आंधी के बाद हुई बारिश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इसी बीच प्रदेश भर में तेज आंधी-बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली. जिसके कारण कई जगहों पर जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी-पानी के कुछ देर बाद मौसम सुहावना तो हो गया, लेकिन कई स्थानों पर आंधी लोगों के लिए काल बनकर आई. आंधी-पानी से प्रदेश भर के कई इलाकों में किसानों को भी काफी नुकसान हुआ.

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बदले मौसम के कारण तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ राजधानी क्षेत्र में केले की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ. बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

लखनऊ में किसानों के लिए आफत बनी बारिश

गिरे ओले, बिजली सप्लाई ठप्प : राजधानी में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे आम की फसलों को अत्यधिक नुकसान होने की संभावना है. तेज आंधी के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी.

लखनऊ में हुई झमाझम बारिश
लखनऊ में हुई झमाझम बारिश

आंधी-पानी से अस्पतालों की बिजली गुल, मरीजों से इमरजेंसी फुल
राजधानी लखनऊ में आंधी-पानी से कई पोल गिर गए. जिसके कारण कई अस्पतालों में बिजली गुल हो गई. अस्पतालों की बिजली गुल होने से चिकित्सकीय सेवाएं भी प्रभावित हुईं. वहीं अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा मरीजों से फुल हो गई.

सोमवार को करीब 12 बजे तेज आंधी आई. इसकी वजह से सिविल, बलरामपुर, लोहिया, केजीएमयू और महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य कई अस्पतालों में बिजली गुल हो गई. बिजली बाधित होने से केजीएमयू समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में पंजीकरण का काम ठप हो गया. वहीं सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा फुल हो गई. नए मरीजों को भर्ती के लिए इमरजेंसी बेड को दिन में 2 से 3 बार खाली कराना पड़ा.

वाराणसी में तेज आंधी और बारिश से गिरी दीवार, महिला की मौत
वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया इलाके में सोमवार की शाम को तेज आंधी और बारिश से निर्माणाधीन मकान के तीसरे फ्लोर के कमरे की दीवार बगल के मकान पर गिर गई. दीबार के नीचे दबने से 2 महिलाएं घायल हो गईं. इसमें से एक की मौत हो गई. घटना में मृत युवती का 8 दिन बाद तिलक होना था. वह अपनी बुआ के घर खरीदारी करने आई थी.

खराब मौसम के कारण नहीं हो पाई विमानों की लैंडिंग
वाराणसी में खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला. आंधी-तूफान के बाद दृश्यता की कमी के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने पहुंचे विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई. दृश्यता की कमी के कारण विमान करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाते रहे. मौसम सामान्य होने के बाद ही विमान को लैंडिंग करने की अनुमति दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से वाराणसी आने वाला गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान G8767 शाम 4 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. विमान जब वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा, उसी समय वाराणसी में धूल भरी आंधी चलने लगी. आंधी के कारण दृश्यता कम हो गई. ऐसे में विमान आसमान में चक्कर लगाने लगा. यह विमान आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा.

मौसम सामान्य होने पर विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली. इसी तरह कोलकाता से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E378 भी शाम 4 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया. इस विमान को भी दृश्यता कम होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं मिली. यह विमान भी वाराणसी हवाई क्षेत्र में एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाता रहा.

संगम नगरी बारिश से सुहावनी हुई शाम
प्रयागराज में सोमवार की शाम को मौसम ने करवट ली. शाम को लगभग 4.00 बजे से तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. पहले बूंदाबांदी हुई फिर कुछ देर बाद झमाझम बरसात हुई. अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम सुहाना हुआ, तो सड़को पर मौसम का आनंद लेने वाले भी बाहर निकल पड़े. शहर में शाम लगभग 6.00 लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.

प्रयागराज में बदला मौसम का मिजाज

बागपत में बारिश और तूफान ने रौंदी किसानों की फसल
सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश और तूफान के कारण मौसम सुहावना हो गया. बदले मौसम के मिजाज के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ आए तेज तूफान से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ. तेज हवाओं ने बाग-बगीचों में पेड़ टूट गए और कच्चे आमों का ढेर लग गया.

अंबेडकरनगर में आंधी ने मचाई तबाही
सोमवार की दोपहर अंबेडकरनगर जिले में आई तेज आंधी से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ. तेज हवाओं से जगह-जगह बिजली के पोल और पेड़ टूट गए. जिसके कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. वहीं अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना गांव में तेज आंधी से एक दीवार टूटकर गिर गई. दीवार गिरने के मलबे के नीचे एक महिला प्रभु देई दब गई. मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ सकती आंधी
कानपुर में सोमवार को तेज आंधी और बारिश से मौसम में ठंडक आई. वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी से काफी स्थानों पर जन जीवन प्रभावित हो गया. आंधी के चलते पूरे शहर में 5 से 6 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. इसके अलावा तमाम पेड़ टूटकर गिर गए.सोमवार सुबह से ही 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने लगीं. अब मंगलवार को हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने का अनुमान है. सीएसए के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

कानपुर में आंधी-पानी से जन जीवन प्रभावित

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इतनी तेज गति से चलने वालीं धूल भरी हवाओं (आंधी) के बीच जरूरी काम हो, तो ही लोग घरों से निकलें. कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा के मुताबिक, आगामी 26 मई तक शहर में तेज गति से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. 26 मई तक कुल 35 मिमी. बारिश की संभावना है. जबकि हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.

लखीमपुर खीरी में आंधी-बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत
सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में हुई बारिश और आंधी लोगों के लिए काल बनकर आई. आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से 3 भैंसों की मौत हो गई. मौसम के बदले मिजाज के कारण डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सामान्य लोगों से आंधी-बारिश के दौरान खुले इलाकों में न जाने की अपील की है.

तेज आंधी में गिर गया सड़क पर लगा साइन बोर्ड
सोमवार को प्रदेश भर में तेज आंधी आर बारिश का कहर देखने को मिला. इसी क्रम में चंदौली जनपद में तेज आंधी से जन जीवन काफी प्रभावित हो गया. चल रही तेज आंधी से चकिया तिराहे पर सड़क पर लगा साइन बोर्ड गिर गया. साइन बोर्ड के गिरने के दौरान कई राहगीर चोटिल होने से बच गए.

चंदौली में तेज हवा में गिर गया सड़क पर लगा साइन बोर्ड

ये भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर में मौसम बदला, तेज़ आंधी के बाद हुई बारिश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 23, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.