ETV Bharat / city

स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे वेंकैया नायडू, चारबाग स्टेशन पर विशेष इंतजाम - लखनऊ समाचार हिंदी में

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे. वो शुक्रवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे.

etv bharat
उपराष्ट्रपति की ट्रेन से अयोध्या यात्रा
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊ: देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट से वे रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन गए. शुक्रवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. उपराष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी, जो लखनऊ पहुंच चुकी है. स्पेशल ट्रेन के रैक को रेलवे ने कड़ी सुरक्षा में रखा है.


लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखकर रेलवे का अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गश्त बढ़ा दी. स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड ने पूरे स्टेशन की छानबीन की. पटरियों पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई. साथ ही लोकल थानों की पुलिस को भी पटरी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया.

चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर भी सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. स्टेशन के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां से स्टेशन के बाहर और अंदर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. उपराष्ट्रपति के स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होने से एक घंटे पहले स्टेशन के प्लेटफार्म पर और भी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.

एसी एक्सप्रेस के बाद यात्रियों को चारबाग स्टेशन पर आने के लिए पार्सल घर से गुजरना होगा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर आठ प्लेटफॉर्म्स पर उप राष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होने से एक घंटे पहले और बाद तक किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं होगा. सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा. उप राष्ट्रपति की ट्रेन सुबह 8.40 बजे अयोध्या रवाना होगी. चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ये ट्रेन रवाना होगी. छह कोचों वाली ट्रेन में दो आरए लगेंगे. इसमें एक में उप राष्ट्रपति और एक में राज्यपाल जाएंगी. अयोध्या से उप राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से शुक्रवार को ही वाराणसी जाएंगे.


उपराष्ट्रपति जिस ट्रेन से अयोध्या जाएंगे, उसमें डब्लयूएपी-सात श्रेणी का इलेक्ट्रिक इंजन लगेगा. दो इंजन के साथ उपराष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होगी. एक इंजन में गड़बड़ी आ भी जाती है, तो दूसरे इंजन से ट्रेन चलेगी. इसमें चार लोको पायलट के अलावा दो गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- महोबा में पैरा मेडिकल कॉलेज के नाम पर छात्रों की ठगी, बीजेपी सांसद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


उपराष्ट्रपति की ट्रेन से अयोध्या रवानगी को लेकर रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को अयोध्या तक एक खाली स्पेशल ट्रेन चलाकर उपराष्ट्रपति की यात्रा का रिहर्सल किया. इसमें जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस अधिकारी बैठकर रूट का निरीक्षण करने निकले शुक्रवार को जब उपराष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होगी तो ट्रेन के आगे खाली इंजन पायलट करेगा, जबकि कंट्रोल रूम में ऑपेरशन से जुड़े अधिकारी हर क्षण ट्रेन पर नजर रखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट से वे रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन गए. शुक्रवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. उपराष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी, जो लखनऊ पहुंच चुकी है. स्पेशल ट्रेन के रैक को रेलवे ने कड़ी सुरक्षा में रखा है.


लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखकर रेलवे का अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गश्त बढ़ा दी. स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड ने पूरे स्टेशन की छानबीन की. पटरियों पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई. साथ ही लोकल थानों की पुलिस को भी पटरी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया.

चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर भी सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. स्टेशन के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां से स्टेशन के बाहर और अंदर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. उपराष्ट्रपति के स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होने से एक घंटे पहले स्टेशन के प्लेटफार्म पर और भी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.

एसी एक्सप्रेस के बाद यात्रियों को चारबाग स्टेशन पर आने के लिए पार्सल घर से गुजरना होगा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर आठ प्लेटफॉर्म्स पर उप राष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होने से एक घंटे पहले और बाद तक किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं होगा. सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा. उप राष्ट्रपति की ट्रेन सुबह 8.40 बजे अयोध्या रवाना होगी. चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ये ट्रेन रवाना होगी. छह कोचों वाली ट्रेन में दो आरए लगेंगे. इसमें एक में उप राष्ट्रपति और एक में राज्यपाल जाएंगी. अयोध्या से उप राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से शुक्रवार को ही वाराणसी जाएंगे.


उपराष्ट्रपति जिस ट्रेन से अयोध्या जाएंगे, उसमें डब्लयूएपी-सात श्रेणी का इलेक्ट्रिक इंजन लगेगा. दो इंजन के साथ उपराष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होगी. एक इंजन में गड़बड़ी आ भी जाती है, तो दूसरे इंजन से ट्रेन चलेगी. इसमें चार लोको पायलट के अलावा दो गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- महोबा में पैरा मेडिकल कॉलेज के नाम पर छात्रों की ठगी, बीजेपी सांसद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


उपराष्ट्रपति की ट्रेन से अयोध्या रवानगी को लेकर रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को अयोध्या तक एक खाली स्पेशल ट्रेन चलाकर उपराष्ट्रपति की यात्रा का रिहर्सल किया. इसमें जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस अधिकारी बैठकर रूट का निरीक्षण करने निकले शुक्रवार को जब उपराष्ट्रपति की ट्रेन रवाना होगी तो ट्रेन के आगे खाली इंजन पायलट करेगा, जबकि कंट्रोल रूम में ऑपेरशन से जुड़े अधिकारी हर क्षण ट्रेन पर नजर रखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.