ETV Bharat / city

लखनऊ में रेलमंत्री ने चारबाग रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा - lucknow news in hindi

गुरुवार को लखनऊ में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोमती नगर कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी बिछिया सवारी गाड़ी और कानपुर सेंट्रल ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन का उद्घाटन किया. उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.

लखनऊ में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
लखनऊ में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:50 PM IST

लखनऊ: देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा. उन्होंने इन सुविधाओं के आधुनिकीकरण व नवीनीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल की.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही यात्रियों से बातचीत भी की. इस दौरान उच्चाधिकारियों ने रेलमंत्री को स्टेशन व परिसर के री-डेवलपमेंट एवं यार्ड री-मॉडलिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी.

चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर का री-डेवलपमेंट रेल भूमि विकास प्राधिकरण कर रहा है और यार्ड री- मॉडलिंग का कार्य रेलवे का निर्माण विभाग करा रहा है. यहां रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अन्य विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की. रेलमंत्री ने यात्री सेवा ही सर्वोत्तम सेवा मूलमंत्र का अनुसरण करने के लिए कहा. उन्होंने सुरक्षा, संरक्षा, समयबद्ध और बेहतर यात्री सेवाएं देने के निर्देश दिए.

लखनऊ में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान उनके राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भूटानी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश तिवारी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के लखनऊ दिलकुशा केबिन रेलखंड के बीच सदर-अंजुमन इस्लामिया कब्रिस्तान के बीच रैम्प युक्त फुट-ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस फुट-ओवरब्रिज की अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम, सीएम योगी ने की घोषणा

यह फुट-ओवरब्रिज चार रेलवे लाइनों के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक जायेगा. इसके निर्माण की अनुमानित अवधि लगभग आठ माह है. यह फुट ओवरब्रिज यात्रियों और आमजन को आवागमन के लिए सुगमता प्रदान करेगा. इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) वीके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा. उन्होंने इन सुविधाओं के आधुनिकीकरण व नवीनीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल की.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही यात्रियों से बातचीत भी की. इस दौरान उच्चाधिकारियों ने रेलमंत्री को स्टेशन व परिसर के री-डेवलपमेंट एवं यार्ड री-मॉडलिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी.

चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर का री-डेवलपमेंट रेल भूमि विकास प्राधिकरण कर रहा है और यार्ड री- मॉडलिंग का कार्य रेलवे का निर्माण विभाग करा रहा है. यहां रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अन्य विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की. रेलमंत्री ने यात्री सेवा ही सर्वोत्तम सेवा मूलमंत्र का अनुसरण करने के लिए कहा. उन्होंने सुरक्षा, संरक्षा, समयबद्ध और बेहतर यात्री सेवाएं देने के निर्देश दिए.

लखनऊ में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान उनके राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भूटानी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश तिवारी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के लखनऊ दिलकुशा केबिन रेलखंड के बीच सदर-अंजुमन इस्लामिया कब्रिस्तान के बीच रैम्प युक्त फुट-ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस फुट-ओवरब्रिज की अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम, सीएम योगी ने की घोषणा

यह फुट-ओवरब्रिज चार रेलवे लाइनों के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक जायेगा. इसके निर्माण की अनुमानित अवधि लगभग आठ माह है. यह फुट ओवरब्रिज यात्रियों और आमजन को आवागमन के लिए सुगमता प्रदान करेगा. इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) वीके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.