लखनऊ: दिल्ली के शाहीनबाग में धरने पर बैठी महिलाओं से गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को होने वाली मुलाकात की खबरों के बीच लखनऊ के घंटाघर पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. करीब एक महीने से धरना दे रही मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी उरूसा राणा ने कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए. उरूसा का मानना है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी को करंट लगने से गृहमंत्री शाहीनबाग की महिलाओं से मिलने के लिए राजी हुए हैं.
अमित शाह से शाहीनबाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं की जल्द होने वाली मुलाकात पर उरूसा ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह शाहीनबाग की महिलाओं से मिलते हैं तो यह अच्छा कदम होगा. उरूसा ने कहा कि मुलाकात में धरना दे रही महिलाओं की बात को सुना जाना चाहिए और नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना चाहिए, जिस वजह से धरना चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 5 IPS अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट तैयार, मिल सकती है क्लीन चिट
नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले दो महीने से लगातार महिलाओं का धरना जारी है. शाहीनबाग की तर्ज पर देश के अलग अलग राज्यों और शहरों में भी NRC, NPR और CAA के खिलाफ महिलाएं पिछले कई हफ्तों से धरने पर बैठी हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक महीने से घंटाघर पर महिलाओं का शांतिपूर्ण धरना जारी है.