लखनऊ: बिजली विभाग के निजीकरण की आहट होते ही अधिकारी और कर्मचारी अब सक्रिय हो गए हैं. अभी तक उपभोक्ताओं की शिकायतें रहती थीं कि बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं होती है, चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं. लेकिन, विभाग का निजीकरण न हो इसको लेकर अधिकारी और कर्मचारी अब कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन रहे हैं. विभाग ने पहले और तीसरे शनिवार व रविवार को उपकेंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने का आदेश दिया है. राजधानी के न्यू तालकटोरा उपकेंद्र पर महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को शिविर लगाया गया और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गईं. इस दौरान कैंप पर एक्सईएन एके सिंह, जेई के साथ-साथ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
कैंप में इन समस्याओं का हुआ निवारण
राजधानी के तालकटोरा क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र पर रविवार को लगे कैंप में सुबह से ही उपभोक्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. इस उपकेंद्र पर रविवार को करीब 21 लोगों के बिजली के बिल रिवाइज किए गए. साथ ही 14 मीटर चेंज किए जाने और 37 घरों के बिजली के लोड संबंधित समस्याओं का निदान किया गया था. इस शनिवार को 44 मामले बिल के, 8 मीटर से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया. वहीं 13 नए बिजली कनेक्शन भी किए गए. रविवार को 34 मामले बिजली बिल, 6 मीटर से संबंधित, 9 बिजली के कनेक्शन समेत कई समस्याओं का निस्तारण किया गया.
क्या बोले अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारी एके सिंह का कहना है कैंप की शुरुआत में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी थी. जिसके बाद उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण कराया गया. अब कुछ ही समस्याएं आ रही हैं. जिसको भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.
लखनऊ: कैंप लगाकर दूर की गयी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं - लखनऊ में बिजली विभाग का कैंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग ने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान किया.
लखनऊ: बिजली विभाग के निजीकरण की आहट होते ही अधिकारी और कर्मचारी अब सक्रिय हो गए हैं. अभी तक उपभोक्ताओं की शिकायतें रहती थीं कि बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं होती है, चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं. लेकिन, विभाग का निजीकरण न हो इसको लेकर अधिकारी और कर्मचारी अब कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन रहे हैं. विभाग ने पहले और तीसरे शनिवार व रविवार को उपकेंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने का आदेश दिया है. राजधानी के न्यू तालकटोरा उपकेंद्र पर महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को शिविर लगाया गया और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गईं. इस दौरान कैंप पर एक्सईएन एके सिंह, जेई के साथ-साथ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
कैंप में इन समस्याओं का हुआ निवारण
राजधानी के तालकटोरा क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र पर रविवार को लगे कैंप में सुबह से ही उपभोक्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. इस उपकेंद्र पर रविवार को करीब 21 लोगों के बिजली के बिल रिवाइज किए गए. साथ ही 14 मीटर चेंज किए जाने और 37 घरों के बिजली के लोड संबंधित समस्याओं का निदान किया गया था. इस शनिवार को 44 मामले बिल के, 8 मीटर से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया. वहीं 13 नए बिजली कनेक्शन भी किए गए. रविवार को 34 मामले बिजली बिल, 6 मीटर से संबंधित, 9 बिजली के कनेक्शन समेत कई समस्याओं का निस्तारण किया गया.
क्या बोले अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारी एके सिंह का कहना है कैंप की शुरुआत में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी थी. जिसके बाद उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण कराया गया. अब कुछ ही समस्याएं आ रही हैं. जिसको भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.