ETV Bharat / city

चुनावी तैयारियों की प्रियंका गांधी ने की समीक्षा, दिवाली से पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा - up assembly elections 2022

लखनऊ में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें की. कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ कि दिवाली से पहले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.

priyanka-gandhi-plans-strategy-to-finalise-congress-candidates-for-up-assembly-elections-2022
priyanka-gandhi-plans-strategy-to-finalise-congress-candidates-for-up-assembly-elections-2022
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 11:42 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और यह तय किया गया कि दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में 50 से ज्यादा टिकट फाइनल होंगे. बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि 24 घंटे मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि जीत के दिन-रात मेहनत करना होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि संगठन की राय टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण होगी.

कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव संबंधी योजना की समीक्षा


कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि यूपी कांग्रेस, योगी सरकार की अर्कमण्यता, जनता से की गई वादाखिलाफी और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई, बढ़ते अपराध, महिला हिंसा, बेतहाशा बेरोजगारी और लचर स्वास्थ्य सेवा जैसे ज्वलंत जनमुद्दों को लेकर प्रदेश भर में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी. प्रदेश के चार क्षेत्रों में कुल 12,000 किलोमीटर की यह यात्रा जनाक्रोश को स्वर देगी और जनता के बीच कांग्रेस के असल विकल्प होने का दावा पेश करेगी.

सचिन रावत ने कहा कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर पार्टी और उससे जुड़े संगठन हर स्तर पर खुद को मजबूत बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों, कस्बों और गांवो से होकर गुजरेगी. कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक में आगामी विधान सभा से जुड़े चुनाव अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन मंथन किया गया. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रूट निर्धारण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सलाहकार एवं रणनीति कमेटी के सदस्यों के साथ गांधी ने व्यापक विचार विमर्श किया. बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रवार चुनावी रणनीति को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की.

साथ ही प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों, चुनाव प्रबंधन, प्रचार अभियान कार्यक्रमों इत्यादि को लेकर सदस्यों से राय मांगी. क्षेत्रवार समीक्षा के दौरान पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड, मध्य उत्तर प्रदेश और आगरा क्षेत्र से सम्बन्धित प्रभारियों, प्रदेश उपाध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों, प्रदेश सचिवों, जिला और शहर अध्यक्षों से संगठन सृजन पर लिखित रिपोर्ट मांगी गयी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की 58 हजार ग्राम सभाओं में इस माह के अंत तक कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्ष और उनकी कमेटियों के गठन के अनिवार्यता को लेकर सख्त निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- जानिए 'आगरा कैंट' विधानसभा सीट का हाल, यहां कठिन है बीएसपी और सपा की राह

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि प्रियंका गांधी के कमान संभालने के बाद प्रदेश में 831 ब्लॉक कमेटियों का गठन किया जा चुका है. इनके पदाधिकारियों की संख्या लगभग 20,775 है. इसके अलावा 8,134 न्याय पंचायत कमेटियां गठित की गयीं हैं, जिनके अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 814 है. इनके सत्यापन के साथ शहर कमेटियों के अर्न्तगत आने वाले 2,614 वार्ड कमेटियों के गठन की प्रक्रिया भी जारी है. प्रियंका गांधी ने सांगठनिक प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की.

प्रियंका गांधी के इस दौरे की खास बात यह रही कि देव साहब से लेकर 10:45 बजे रात तक वह 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी लिया. इनमें सबसे पहले प्रियंका महिला कार्यकर्ताओं से मिली, इसके बाद बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से भेंट की. बाद में युवा कार्यकर्ताओं से भेंट की. 20-20 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर ग्रुप फोटो भी कराई गई. देर शाम प्रियंका गांधी जब अंदर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कर रही थी उसी दौरान कांग्रेस मुख्यालय परिसर में सेवादल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हुई. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते रहे.

लखनऊ: कांग्रेस चुनाव समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और यह तय किया गया कि दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में 50 से ज्यादा टिकट फाइनल होंगे. बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि 24 घंटे मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि जीत के दिन-रात मेहनत करना होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि संगठन की राय टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण होगी.

कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव संबंधी योजना की समीक्षा


कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि यूपी कांग्रेस, योगी सरकार की अर्कमण्यता, जनता से की गई वादाखिलाफी और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, मंहगाई, बढ़ते अपराध, महिला हिंसा, बेतहाशा बेरोजगारी और लचर स्वास्थ्य सेवा जैसे ज्वलंत जनमुद्दों को लेकर प्रदेश भर में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी. प्रदेश के चार क्षेत्रों में कुल 12,000 किलोमीटर की यह यात्रा जनाक्रोश को स्वर देगी और जनता के बीच कांग्रेस के असल विकल्प होने का दावा पेश करेगी.

सचिन रावत ने कहा कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर पार्टी और उससे जुड़े संगठन हर स्तर पर खुद को मजबूत बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों, कस्बों और गांवो से होकर गुजरेगी. कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक में आगामी विधान सभा से जुड़े चुनाव अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन मंथन किया गया. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रूट निर्धारण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सलाहकार एवं रणनीति कमेटी के सदस्यों के साथ गांधी ने व्यापक विचार विमर्श किया. बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रवार चुनावी रणनीति को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की.

साथ ही प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों, चुनाव प्रबंधन, प्रचार अभियान कार्यक्रमों इत्यादि को लेकर सदस्यों से राय मांगी. क्षेत्रवार समीक्षा के दौरान पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड, मध्य उत्तर प्रदेश और आगरा क्षेत्र से सम्बन्धित प्रभारियों, प्रदेश उपाध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों, प्रदेश सचिवों, जिला और शहर अध्यक्षों से संगठन सृजन पर लिखित रिपोर्ट मांगी गयी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की 58 हजार ग्राम सभाओं में इस माह के अंत तक कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्ष और उनकी कमेटियों के गठन के अनिवार्यता को लेकर सख्त निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- जानिए 'आगरा कैंट' विधानसभा सीट का हाल, यहां कठिन है बीएसपी और सपा की राह

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि प्रियंका गांधी के कमान संभालने के बाद प्रदेश में 831 ब्लॉक कमेटियों का गठन किया जा चुका है. इनके पदाधिकारियों की संख्या लगभग 20,775 है. इसके अलावा 8,134 न्याय पंचायत कमेटियां गठित की गयीं हैं, जिनके अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 814 है. इनके सत्यापन के साथ शहर कमेटियों के अर्न्तगत आने वाले 2,614 वार्ड कमेटियों के गठन की प्रक्रिया भी जारी है. प्रियंका गांधी ने सांगठनिक प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की.

प्रियंका गांधी के इस दौरे की खास बात यह रही कि देव साहब से लेकर 10:45 बजे रात तक वह 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी लिया. इनमें सबसे पहले प्रियंका महिला कार्यकर्ताओं से मिली, इसके बाद बुजुर्ग कार्यकर्ताओं से भेंट की. बाद में युवा कार्यकर्ताओं से भेंट की. 20-20 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर ग्रुप फोटो भी कराई गई. देर शाम प्रियंका गांधी जब अंदर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कर रही थी उसी दौरान कांग्रेस मुख्यालय परिसर में सेवादल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हुई. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते रहे.

Last Updated : Sep 10, 2021, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.