ETV Bharat / city

मोहनलालगंज में बिना मान्यता चल रहा स्कूल, जानिये क्या बोले अभिभावक

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:18 PM IST

खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गौरा में स्थित सूर्या सैनिक स्कूल (Surya Sainik School) की जांच की गई जो की पूरी तरह फर्जी पाया गया. इस नाम से कोई भी स्कूल पंजीकृत नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में किराए की बिल्डिंग में चल रहे सूर्या सैनिक स्कूल (Surya Sainik School) को बंद करने का फैसला किया गया है. आरोप है कि यह फैसला स्कूल प्रशासन ने लिया है. क्षेत्र में सूर्या सैनिक स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक रहा है. अभिभावकों ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा स्थित सूर्या सैनिक स्कूल का है. जहां जुलाई महीने में नर्सरी से कक्षा आठ तक के लिए एडमिशन शुरू हुए थे. स्कूल में तकरीबन 80 बच्चों ने दाखिला लिया, लेकिन गुरुवार को अचानक स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचना दी कि विद्यालय को तत्काल बंद किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन के इस फैसले के बाद आनन-फानन में अभिभावक स्कूल पहुंचे और फैसले के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने बातचीत करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अभिभावकों ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर स्कूल के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी देते संवाददाता अरूण चतुर्वेदी

जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में स्कूल चल रहा है. वह किराए पर है. स्कूल की मान्यता भी नहीं है. बगैर मान्यता के स्कूल ने 80 बच्चों के एडमिशन ले लिए. अभिभावकों से बच्चों की कई महीनों की फीस भी एडवांस में जमा कराई गई थी. दो महीने तक स्कूल चलाया और अब बंद करने का फैसला किया है. स्कूल के पास कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. परिजनों के हंगामे के बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल की जांच करने पहुंची. शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा स्कूल प्रशासन से पंजीकरण के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह दिखा नहीं सके.


नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक गौरव ने बताया कि स्कूल प्रशासन कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा रहा. हमें फर्जी लेटर पैड पर आश्वासन दिया जा रहा है.

अभिभावक शिवम ने बताया कि अचानक कहा गया कि अब आपके बच्चे इस स्कूल में नहीं पढ़ सकेंगे. स्कूल ने कई महीनों की फीस भी एडवांस में जमा कराई थी. बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर कैसे भरोसा किया जाए.

स्कूल के प्रबंधक विजय सिंह चौहान ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि 2023 तक स्कूल बंद नहीं किया जाएगा. 2022-2023 सत्र की पढ़ाई पूरी होने के बाद स्कूल प्रशासन आगे का निर्णय लेगा, लेकिन अभिभावक स्कूल के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. अभिभावकों का कहना है कि जब मान्यता ही नहीं तो स्कूल की बातों पर कैसे भरोसा किया जाए.

यह भी पढ़ें : गिरधारी के एनकाउंटर में जांच आयोग ने लखनऊ पुलिस को दी क्लीन चिट

खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गौरा में स्थित सूर्या सैनिक स्कूल की जांच की गई जो की पूरी तरह फर्जी पाया गया. इस नाम से कोई भी स्कूल पंजीकृत नहीं है. मामले की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का दावा 80 हजार को रोजगार, जानिये पक्ष-विपक्ष में कैसे हुई तकरार

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में किराए की बिल्डिंग में चल रहे सूर्या सैनिक स्कूल (Surya Sainik School) को बंद करने का फैसला किया गया है. आरोप है कि यह फैसला स्कूल प्रशासन ने लिया है. क्षेत्र में सूर्या सैनिक स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक रहा है. अभिभावकों ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा स्थित सूर्या सैनिक स्कूल का है. जहां जुलाई महीने में नर्सरी से कक्षा आठ तक के लिए एडमिशन शुरू हुए थे. स्कूल में तकरीबन 80 बच्चों ने दाखिला लिया, लेकिन गुरुवार को अचानक स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचना दी कि विद्यालय को तत्काल बंद किया जा रहा है. स्कूल प्रशासन के इस फैसले के बाद आनन-फानन में अभिभावक स्कूल पहुंचे और फैसले के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने बातचीत करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अभिभावकों ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर स्कूल के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी देते संवाददाता अरूण चतुर्वेदी

जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में स्कूल चल रहा है. वह किराए पर है. स्कूल की मान्यता भी नहीं है. बगैर मान्यता के स्कूल ने 80 बच्चों के एडमिशन ले लिए. अभिभावकों से बच्चों की कई महीनों की फीस भी एडवांस में जमा कराई गई थी. दो महीने तक स्कूल चलाया और अब बंद करने का फैसला किया है. स्कूल के पास कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. परिजनों के हंगामे के बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल की जांच करने पहुंची. शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा स्कूल प्रशासन से पंजीकरण के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह दिखा नहीं सके.


नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक गौरव ने बताया कि स्कूल प्रशासन कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा रहा. हमें फर्जी लेटर पैड पर आश्वासन दिया जा रहा है.

अभिभावक शिवम ने बताया कि अचानक कहा गया कि अब आपके बच्चे इस स्कूल में नहीं पढ़ सकेंगे. स्कूल ने कई महीनों की फीस भी एडवांस में जमा कराई थी. बिना मान्यता के चल रहे स्कूल पर कैसे भरोसा किया जाए.

स्कूल के प्रबंधक विजय सिंह चौहान ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि 2023 तक स्कूल बंद नहीं किया जाएगा. 2022-2023 सत्र की पढ़ाई पूरी होने के बाद स्कूल प्रशासन आगे का निर्णय लेगा, लेकिन अभिभावक स्कूल के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. अभिभावकों का कहना है कि जब मान्यता ही नहीं तो स्कूल की बातों पर कैसे भरोसा किया जाए.

यह भी पढ़ें : गिरधारी के एनकाउंटर में जांच आयोग ने लखनऊ पुलिस को दी क्लीन चिट

खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गौरा में स्थित सूर्या सैनिक स्कूल की जांच की गई जो की पूरी तरह फर्जी पाया गया. इस नाम से कोई भी स्कूल पंजीकृत नहीं है. मामले की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का दावा 80 हजार को रोजगार, जानिये पक्ष-विपक्ष में कैसे हुई तकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.