लखनऊ : विधानसभा चुनाव में सत्ता की सियासी कुर्सी पर न पहुंच पाने के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर समाजवादी पार्टी ने पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी है, जिससे निकाय चुनाव में परचम लहराया जा सके. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) से पहले समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को पूरी तल्लीनता के साथ लड़ने का फैसला किया है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) निकाय चुनाव को पूरी मेहनत के साथ लड़ना चाह रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से सभी जिला और महानगरों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि निकाय चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाया जाए. निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर वोटर लिस्ट तैयार कराई जाए और जिन लोगों के नाम छूट चुके हैं उन्हें वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम किया जाए. इसके अलावा केंद्र और राज्य की बीजेपी की सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों को बताया जाए और लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाए. कानून व्यवस्था के मोर्चे से लेकर विकास के मोर्चे पर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार (Bharatiya Janata Party government) की नीतियों को उजागर करते हुए जन समर्थन मांगने की बात कही गई है.
समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि नगर निकाय चुनाव (civic elections) के बाद लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में भी बड़ी जीत हासिल की जा सके. लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में सिर्फ समाजवादी पार्टी है और उसी के अनुरूप तमाम तरह की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2022 (Lok Sabha elections 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव हुए थे, जिसमें समाजवादी पार्टी ने बेहतर परफॉर्मेंस दी थी. समाजवादी पार्टी के विधायकों को भी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव के माध्यम से जनता को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अगर कोई राजनीतिक दल मुस्तैदी के साथ लड़ाई लड़ेगा तो वह समाजवादी पार्टी है. बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी से लड़ नहीं लड़ सकती है. इन दलों के संगठन भी नहीं बचे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को ही निकाय चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार में मुस्लिम टीजिंग का खेल दुखद और निंदनीय: मायावती
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका कहते हैं कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव लड़ने के लिये पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को महानगर और जिलों में जिम्मेदारी दी गई है. वोटर लिस्ट बनाने का काम किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जा रहा है और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में बेहतर जीत दर्ज कर चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश में पूरी तरह से जुटी हुई है.