भदोही: मिर्जापुर औराई मार्ग पर गुरुवार को रेलवे का काम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में काफी समय तक एक एम्बुलेंस भी फंसी रही. एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था. महिला ने एम्बुंलेस में ही नवजात शिशु को जन्म दे दिया. जिसके बाद आशा कार्यकर्ता व चिकित्सकों की सहायता से उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के कारण घंटों जाम लगता है. गुरूवार को इसका खामियाजा एक गर्भवती को भुगतना पड़ा. जाम में फंसी एक एम्बुलेंस में सायर इलाके की रहने वाली मनोरमा देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा था "शिक्षा का मंदिर", आज पड़ा है वीरान जानिये क्यों?
एम्बुलेंस में मौजूद जेपी यादव ने दर्द से परेशान महिला का प्रसव कराया. जिसके बाद महिला को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डाॅक्टरों का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. पति बबलू बिंद ने एम्बुलेंस में मौजूद आशा, डाॅक्टर व ड्राइवर को धन्यवाद कहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप