ETV Bharat / city

लखनऊ में गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

लखनऊ में देर रात गौ तस्करों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें एक गौ तस्कर और एक सिपाही को गोली लगी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
लखनऊ गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:44 AM IST

लखनऊ: गुडंबा थाना अंतर्गत देर रात 12 बजे करीब जब स्कॉर्पियो क्लब के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकी, तो चार गौ तस्कर रुकने के बजाय भागने लगे. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. गौ तस्करों की फायरिंग के दौरान सिपाही रवि राणा के दाहिने हाथ में गोली लग गई. वहीं दूसरी तरफ मुठभेड़ के दौरान आरिफ नाम के गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 8 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस ने आरिफ, आसिफ, मोहम्मद फिरोज सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

देर रात हाफ डाला पर सवार चार गौ तस्कर गुडंबा क्षेत्र के कुकरैल जंगल के रास्ते स्कॉर्पियो क्लब जा रहे थे. जब पुलिस ने रोका, तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक सिपाही रवि राणा के दाहिने हाथ में गोली लग गई. एक गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई. दोनों को पुलिस टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए भाऊराव देवरस चिकित्सालय भेजा. घायल बदमाश आरिफ के अन्य साथी आसिफ, मोहम्मद फिरोज, जितेंद्र समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दर्ज सभी मामले सरकार ने लिए वापस

पकड़े गए चारों गौ तस्कर भाखा मऊ के निवासी बताए जा रहे हैं. गौ तस्करों के पास से एक हाफ डाला, चार पशु, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि गौ तस्करी रोकने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चारों आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया.

लखनऊ: गुडंबा थाना अंतर्गत देर रात 12 बजे करीब जब स्कॉर्पियो क्लब के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकी, तो चार गौ तस्कर रुकने के बजाय भागने लगे. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. गौ तस्करों की फायरिंग के दौरान सिपाही रवि राणा के दाहिने हाथ में गोली लग गई. वहीं दूसरी तरफ मुठभेड़ के दौरान आरिफ नाम के गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 8 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस ने आरिफ, आसिफ, मोहम्मद फिरोज सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

देर रात हाफ डाला पर सवार चार गौ तस्कर गुडंबा क्षेत्र के कुकरैल जंगल के रास्ते स्कॉर्पियो क्लब जा रहे थे. जब पुलिस ने रोका, तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक सिपाही रवि राणा के दाहिने हाथ में गोली लग गई. एक गौ तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई. दोनों को पुलिस टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए भाऊराव देवरस चिकित्सालय भेजा. घायल बदमाश आरिफ के अन्य साथी आसिफ, मोहम्मद फिरोज, जितेंद्र समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दर्ज सभी मामले सरकार ने लिए वापस

पकड़े गए चारों गौ तस्कर भाखा मऊ के निवासी बताए जा रहे हैं. गौ तस्करों के पास से एक हाफ डाला, चार पशु, असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि गौ तस्करी रोकने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चारों आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.