लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में जिला प्रशासन द्वारा 2 हजार बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 11 अप्रैल को अलीगढ़ से बिहार जा रहे 109 मजदूरों को पुलिस चेकिंग के दौरान रोके जाने के बाद क्वारंटाइन किया गया है. यहां मौजूद लोगों को एक तरफ पुलिस हेल्थ टिप्स दे रही है. साथ ही लोगों के टैलेंट को भी बाहर लाने का प्रयास कर रही है.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने की पुलिस का एक नया अंदाज सामने आया है. अपने घरों से दूर अनजान शहर में क्वॉरंटाइन लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिलाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस एक तरफ जहां लोगों को लाफिंग थेरेपी के जरिए हेल्थ टिप्स दे रही है, वहीं क्वॉरंटाइन किए गए लोगों के छुपे हुए टैलेंट को भी बाहर लाने का मौका दे रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए क्वारंटाइन मजदूर ने बताया कि सेंटर पर उनका पुलिस के द्वारा बहुत ख्याल रखा जा रहा है. जब भी पुलिस वाले आते हैं कुछ न कुछ नई एक्टिविटी करवाई जाती है, जो उन्हें बहुत भा रही है. क्वॉरंटाइन किए गये मजदूर कभी अपनी कोई कहानी सुनाते हैं, तो कभी गाना गाकर एक दूसरे का मनोरंजन करते हैं.
इसे भी पढे़ं- कानपुर में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव मामले
एसएचओ जीडी शुक्ला ने बताया कि क्वॉरंटाइन किए गए मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए हमने नया तरीका अपनाया है. यदि व्यक्ति अपने मन से मजबूत है, तो वह किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी को हरा सकता है "मन से हारे हार है मन के जीते जीत", वहीं क्वॉरेंटाइन लोगो को हेल्थ टिप्स भी दी जाती है. साथ ही साथ मनोरंजन के लिए एक बड़ी सी एलसीडी भी लगवाई जा रही है, जिसमें इन्हें अलग-अलग प्रोग्राम्स दिखाए जाते हैं.