लखनऊ: पुलिस महानिदेशक लगातार जनता से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग विभाग की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड चौकी का प्रकाश में आया है. चौकी पर तैनात एक सिपाही पर वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक की बेरहमी से पिटाई करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगा है.
युवक का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से चल रही अवैध ईंट मंडी में वह रेट पता करने गया था. युवक का ट्रैक्टर चालक से रेट को लेकर विवाद हो गया, जिस पर सिपाही ने कुछ लोगों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिए. युवक ने मामले की तहरीर मोहान रोड चौकी पर दी, लेकिन सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक पारा थाना क्षेत्र के आदर्श विहार का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- छात्रसंघ और परिषद के बीच फंसे AU के आम छात्र, पुलिस चला रही लाठियां
जानें, पीड़ित युवक ने क्या बताया
मैं भूहर पुल के पास मंडी में भाव लेने गया था, जहां ट्रैक्टर चालक से रेट को लेकर गाली गलौज हो गई थी. इसके बाद आदर्श विहार मोड़ के पास वापस लौट आया था. यहां अवैध रूप से एक मंडी का संचालन करने वाले शख्स ने मोहान रोड चौकी पर तैनात सिपाही विभोर को बुला लिया, जिसके बाद वे लोग मुझे मारने लगे और मेरे कपड़े फाड़ दिए. यही नहीं पीटने के बाद मुझे जेल भेजने की धमकी भी दी.