लखनऊ : सरोजनीनगर में मंगलवार रात एक व्यक्ति दो वर्षीय मासूम बच्चे को अगवा कर टैंपो से ले भागा. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने इलाके से ही आरोपी को पकड़ कर बच्चे को सकुशल बरामद (baby found safely) कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक मूल रूप से उन्नाव जिले के हसनगंज थानान्तर्गत जैतीपुर सुबही खेड़ा निवासी चेतराम अपनी पत्नी माधुरी और दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ सरोजनीनगर के हनुमान पुरी में रहकर सब्जी की दुकान लगाती हैं. माधुरी मंगलवार देर शाम सरोजनीनगर के ही हाइडिल नहर स्थित लेबर मंडी के पास सब्जी की दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी कर रही थीं. तभी रात करीब 10 बजे सड़क किनारे खड़े उसके मासूम बच्चे को एक अज्ञात युवक ने उठाकर अपने साथ टेंपो में बिठा लिया और स्कूटर इंडिया चौराहा की तरफ भाग निकला. माधुरी ने पीछे मुड़कर देखा तो बच्चा वहां से गायब था. यह देखकर उसके होश उड़ गए. उसने चीख पुकार मचा दी. इसी बीच पास में ही में मौजूद लोगों ने बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाकर टेंपो में ले जाने की बात बताई.
आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने पीछा कर इलाके के ही गौरी स्थित हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज के पास टेंपो रुकवाकर उस पर सवार आरोपी को बच्चे सहित पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मूल रूप से छत्तीसगढ़ प्रान्त के बिलासपुर जिला स्थित सरगांव थानान्तर्गत लकवाडीह गांव निवासी व वर्तमान में सरोजनीनगर के ही कंचन पुरी कॉलोनी निवासी जितेंद्र बताया है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी जितेंद्र बच्चे को हत्या करने के उद्देश्य से अगवा कर ले भागा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : सरकारी लेटर पैड और मोहर के गलत इस्तेमाल का मामला, आजम खान के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप
सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर किडनैपर को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं बच्चे के परिजनों ने अपहरणकर्ता पर हत्या करने के इरादे से अपहरण करने का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें : जाली नोटों का लालच देकर करता था लूट की घटनाएं, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार