लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते राजधानी में लखनऊ में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और शारदा स्कूल के बच्चों ने एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसके चलते सोमवार को लालबत्ती चौराहा पर स्कूली बच्चों ने लोगों को पंफलेट दिए.
- यातायात के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
- सड़क दुर्घटनाओं के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
- इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राजधानी लखनऊ में एक अभियान चलाया जा रहा है.
- अभियान में शारदा स्कूल के बच्चे, लखनऊ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है.
- स्कूली बच्चे पंपलेट के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जानिए ऐसे पवित्र स्थल के बारे में, जहां वाल्मीकि ने रची थी रामायण
इस मुहिम से और बच्चों के इस कैंपेन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों के बीच यह मैसेज आसानी से पहुंचेगा, जिसके बाद सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा आने वाले समय में कम होगा. यह कैंपेन रैली लालबत्ती चौराहा से बंदरिया बाग, हजरतगंज चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा तक पुलिस की पूरी सुरक्षा के बीच संपन्न होगी.
-पूर्णेन्दु सिंह, एसपी ट्रैफिक