ETV Bharat / city

अखिलेश यादव पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर चाहते हैं सत्ता

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 4:07 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे हैं.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
pm modi virtual rally lucknow

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान को लेकर अपनी वर्चुअल रैली में समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक तरफ कर्मठ, जुझारू और ईमानदार नेतृत्व है और दूसरी ओर अहंकार से भरे समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे लोग हैं. ये कौन लोग हैं, जिनके पास विजन के नाम पर सिर्फ विरोध है. आपके एक वोट की ताकत उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखेगी. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएगा. इसलिए आप भाजपा को ही जीत दिलाएं.

ईटीवी भारत
पीएम मोदी की वर्चुअल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की यह पहली वर्चुअल रैली है. इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना यह दिन-रात की मेहनत का परिणाम है. यह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की बड़ी सफलता है. मैं मां शाकुंभरी का नाम लेकर यह रैली शुरू कर रहा हूं. पश्चिम उत्तर प्रदेश ने 1857 में कमल के फूल और रोटी के जरिए देश के बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. जब मैं 5 साल पहले चुनाव के वक्त पश्चिम यूपी में आया था, तब मैंने कहा था कि यूपी में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. यूपी में 5 साल पहले क्या चर्चा होती थी, दबंग और दंगाइयों का ही कानून था व्यापारी लूटता था और बेटी घर से निकलने से घबराती थी.

यूपी के लोग नहीं भूले हैं. प्रदेश दंगे की आग में था, तब सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था. अवैध कब्जा और आतंक समाजवाद का प्रतीक था. अपहरण, फिरौती और रंगदारी से लोग परेशान थे. योगी सरकार इन हालात से उत्तर प्रदेश को बाहर लाई है. उत्तर प्रदेश को दंगे से मुक्त करवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कोरोना में प्रदेश की जनता सेवा तब की, जब विपक्ष घर में बैठा था. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दौरा करके प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने नोएडा के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा की


इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले और दूसरे चरण की 21 विधानसभाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमको मार्गदर्शन मिल रहा है. हम राष्ट्रवाद और सुशासन के मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है, जिसने प्रतिबद्धता के साथ सबके लिए काम किया है. हमको इसलिए भारी समर्थन मिल रहा है. 2017 में हमको कानून व्यवस्था के क्षेत्र में भारी चुनौती मिल रही थी. मगर अब ऐसा नहीं है. आपको याद है 5 साल पहले मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे. सुरक्षा की स्थिति बदतर थी. वहां अब बेटियां सुरक्षित हैं. यह हमारी उपलब्धि है. हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं, जिन्होंने हमको पूरा सहयोग दिया.

सीएम योगी ने कहा कि जिस भी जनपद में हम जाते हैं, वहां लाखों किसान किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. कोरोना काल में उनको फ्री वैक्सीन मिली, फ्री टेस्ट और राशन का डबल डोज मिला. आज हमारे कार्यकर्ताओं में जोश है. आज यूपी में पॉजिटिव केस केवल 53 हजार बचे हुए हैं, जो कि सप्ताह भर पहले करीब एक लाख थे. हम अपने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हैं और उनसे कहते हैं कि अति आत्मविश्वास चुनाव में कभी नहीं रखना चाहिए और हमें अब मेहनत जारी रखनी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान को लेकर अपनी वर्चुअल रैली में समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक तरफ कर्मठ, जुझारू और ईमानदार नेतृत्व है और दूसरी ओर अहंकार से भरे समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे लोग हैं. ये कौन लोग हैं, जिनके पास विजन के नाम पर सिर्फ विरोध है. आपके एक वोट की ताकत उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखेगी. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएगा. इसलिए आप भाजपा को ही जीत दिलाएं.

ईटीवी भारत
पीएम मोदी की वर्चुअल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की यह पहली वर्चुअल रैली है. इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना यह दिन-रात की मेहनत का परिणाम है. यह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की बड़ी सफलता है. मैं मां शाकुंभरी का नाम लेकर यह रैली शुरू कर रहा हूं. पश्चिम उत्तर प्रदेश ने 1857 में कमल के फूल और रोटी के जरिए देश के बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. जब मैं 5 साल पहले चुनाव के वक्त पश्चिम यूपी में आया था, तब मैंने कहा था कि यूपी में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. यूपी में 5 साल पहले क्या चर्चा होती थी, दबंग और दंगाइयों का ही कानून था व्यापारी लूटता था और बेटी घर से निकलने से घबराती थी.

यूपी के लोग नहीं भूले हैं. प्रदेश दंगे की आग में था, तब सैफई में उत्सव मनाया जा रहा था. अवैध कब्जा और आतंक समाजवाद का प्रतीक था. अपहरण, फिरौती और रंगदारी से लोग परेशान थे. योगी सरकार इन हालात से उत्तर प्रदेश को बाहर लाई है. उत्तर प्रदेश को दंगे से मुक्त करवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कोरोना में प्रदेश की जनता सेवा तब की, जब विपक्ष घर में बैठा था. तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दौरा करके प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने नोएडा के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा की


इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले और दूसरे चरण की 21 विधानसभाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमको मार्गदर्शन मिल रहा है. हम राष्ट्रवाद और सुशासन के मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है, जिसने प्रतिबद्धता के साथ सबके लिए काम किया है. हमको इसलिए भारी समर्थन मिल रहा है. 2017 में हमको कानून व्यवस्था के क्षेत्र में भारी चुनौती मिल रही थी. मगर अब ऐसा नहीं है. आपको याद है 5 साल पहले मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे. सुरक्षा की स्थिति बदतर थी. वहां अब बेटियां सुरक्षित हैं. यह हमारी उपलब्धि है. हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं, जिन्होंने हमको पूरा सहयोग दिया.

सीएम योगी ने कहा कि जिस भी जनपद में हम जाते हैं, वहां लाखों किसान किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. कोरोना काल में उनको फ्री वैक्सीन मिली, फ्री टेस्ट और राशन का डबल डोज मिला. आज हमारे कार्यकर्ताओं में जोश है. आज यूपी में पॉजिटिव केस केवल 53 हजार बचे हुए हैं, जो कि सप्ताह भर पहले करीब एक लाख थे. हम अपने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हैं और उनसे कहते हैं कि अति आत्मविश्वास चुनाव में कभी नहीं रखना चाहिए और हमें अब मेहनत जारी रखनी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.