ETV Bharat / city

यूपी पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती जल्द होगी, 534 पदों के लिए भर्ती बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया - lucknow news in hindi

यूपी पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती (players recruitment in up police) की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाना है.

ईटीवी भारत
यूपी पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में खिलाड़ियों के लिए जल्द ही 534 पदों के लिए भर्ती (players recruitment in up police) की जाएगी. इसमें 199 पद महिलाओं और 335 पद पुरुषों के लिए होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा.


यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चयन खिलाडियों के खेल विसयक दक्षता व प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन के आधार पर होगा. इस भर्ती के खिलाड़ियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष निर्धारित की गई है. कुशल खिलाड़ियों को प्रात्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में न्यूनतम आयु सीमा में दो वर्ष और अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जा सकती है.

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस भर्ती (up police bharti) में नेशनल खेल, नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर व सीनियर), फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर व सीनियर), अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय खेल (अंडर 19), राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19) और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में से किसी एक में प्रतिभाग किया होना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त भारत में स्थापित किसी भी बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है.


यूपी पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती को लेकर आर के विश्वकर्मा ने बताया कि हर खेल विधा से चयन होने के लिए भी पदों की संख्या तय की गई है. इसमें पुरुषों के लिए एथलेटिक्स से 57, वाटर स्पोर्टस से 42, तैराकी 21, फुटबाल, हॉकी, कुश्ती से 20-20, शूटिंग 14, बास्केटबाल 13, हैंडबाल, तीरंदाजी व जिमभनास्टिक से 12-12, बाक्सिंग 11, वालीबॉल, कबड्डी, भारतोल्लन व जूडो के 10-10 पद पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा बुशु 9, क्रासकंट्री, ताइक्वांडो के 8, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 6-6 और टेबिल टेनिस के लिए 4 पदों समेत कुल 335 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.

वहीं महिलाओं के लिए एथलेटिक्स से 46, तैराकी 19, कुश्ती 18, हॉकी 12, बास्केटबाल, तीरंदाजी, जूडो, कबड्डी व वालीबॉल के 10-10, शूटिंग, बाक्सिंग,ताइक्वांडो व भारतोल्लन के 8-8, बुशु व क्रासकंट्री के 6-6, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 4-4 और टेबिल टेनिस के 2 पदों समेत कुल 199 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में खिलाड़ियों के लिए जल्द ही 534 पदों के लिए भर्ती (players recruitment in up police) की जाएगी. इसमें 199 पद महिलाओं और 335 पद पुरुषों के लिए होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा.


यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चयन खिलाडियों के खेल विसयक दक्षता व प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन के आधार पर होगा. इस भर्ती के खिलाड़ियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष निर्धारित की गई है. कुशल खिलाड़ियों को प्रात्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में न्यूनतम आयु सीमा में दो वर्ष और अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जा सकती है.

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस भर्ती (up police bharti) में नेशनल खेल, नेशनल चैंपियनशिप (जूनियर व सीनियर), फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर व सीनियर), अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर), अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय खेल (अंडर 19), राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19) और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में से किसी एक में प्रतिभाग किया होना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त भारत में स्थापित किसी भी बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है.


यूपी पुलिस में खिलाड़ियों की भर्ती को लेकर आर के विश्वकर्मा ने बताया कि हर खेल विधा से चयन होने के लिए भी पदों की संख्या तय की गई है. इसमें पुरुषों के लिए एथलेटिक्स से 57, वाटर स्पोर्टस से 42, तैराकी 21, फुटबाल, हॉकी, कुश्ती से 20-20, शूटिंग 14, बास्केटबाल 13, हैंडबाल, तीरंदाजी व जिमभनास्टिक से 12-12, बाक्सिंग 11, वालीबॉल, कबड्डी, भारतोल्लन व जूडो के 10-10 पद पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा बुशु 9, क्रासकंट्री, ताइक्वांडो के 8, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 6-6 और टेबिल टेनिस के लिए 4 पदों समेत कुल 335 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.

वहीं महिलाओं के लिए एथलेटिक्स से 46, तैराकी 19, कुश्ती 18, हॉकी 12, बास्केटबाल, तीरंदाजी, जूडो, कबड्डी व वालीबॉल के 10-10, शूटिंग, बाक्सिंग,ताइक्वांडो व भारतोल्लन के 8-8, बुशु व क्रासकंट्री के 6-6, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 4-4 और टेबिल टेनिस के 2 पदों समेत कुल 199 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.