लखनऊ : गुरूवार को राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के उमरिया गांव में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभियान के तहत वन विभाग ने पौधे लगाये. अभियान के तहत 5 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया था, जिसमें करीब दो हजार फलदार पौधे लगाये गये. इसमें करीब 16 प्रजातियों के पेड़ लगाए गए हैं. बता दें कि पूरे प्रदेश में लगभग 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त तक 58 हजार गांव में पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाएगा.
मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मनोज सिंह ने बताया कि 5 जुलाई से पौधरोपण अभियान की शुरुआत हुई थी. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. अभियान के तहत पूरे प्रदेश में पौधे लगाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत आज उमरिया गांव में दो हजार फलदार पौधे लगाए गए हैं.
वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने बताया कि धीरे-धीरे हम सभी लोग कुछ फलों की प्रजातियां खोते जा रहे हैं, उनको वापस कैसे लाया जाए. आज अमरूद, आम, शहतूत, शरीफा, खीरा, बालम खीरा आदि कई प्रजातियों के पौधे लगाए हैं. वहीं पौधों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं. इनकी देखरेख के लिए एक माली भी नियुक्त किया गया है. सिंचाई के लिये यहां एक तालाब भी है.
ये भी पढ़ें : योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर
वहीं डीएफओ लखनऊ डॉ. रवि ने बताया कि पौधरोपण की तीसरे दिन की थीम फूड फॉरेस्ट रखी गई थी. इस दौरान फलदार पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ की बात करें तो इस साल पौधे लगाने का लक्ष्य 36 लाख का रखा गया है. जिसमें से पांच जुलाई को 26 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. ढाई लाख पौधे बुधवार को लगाए थे. लखनऊ में गुरूवार को 177 जगह पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप