लखनऊ: देश में आज ईद मनाई जा रही है, लेकिन इस बार हर साल की तरह लोग मस्जिद नहीं जा रहे. लोग घरों पर ही नमाज अदा कर रहे हैं और अपने चंद करीबियों के साथ घर पर ही पर्व को मना रहे हैं. ऐसा ही उत्तर प्रदेश कई जिलों में भी देखने को मिला. अंबेडकरनगर, मऊ और चित्रकूट में लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर ही ईद मनाई.
अंबेडकरनगर में ईदगाहों रहा सन्नाटा
ईद के अवसर पर नमाजियों से गुलजार रहने वाले ईदगाह पर आज सन्नाटा पसरा रहा. जिले में ईदगाह पर ईद की नमाज अदा नहीं की गई. लोगों ने अपने घरों में ही रह कर चांद की नमाज अदा किया और मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी. देश को कोरोना मुक्त करने के लिए इबादत की गई. हर साल लोग नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते लोग सावधानी बरतते नजर आए. मौलाना तुफैल अहमद का कहना है कि ईदगाह में ईद की नमाज का अलग महत्व है, लेकिन आज यह नमाज अदा नहीं हुई. सभी लोगों ने घरों में चांद की नमाज अदा की और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई.
मऊ में भी घरों पर ही लोग मना रहे ईद
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग घरों पर ही इस साल ईद मना रहे हैं. शहर में लोग अपने घरों की छत पर ही नमाज अदा कर रहे हैं. न लोग एक दूसरे से गले मिले कर बधाई दे रहे हैं, न ईदगाह जा रहे हैं. जिले के प्रसिद्ध ईदगाह मैदान पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां ईद के मौके पर तीन दिवसीय मेला लगता था, लेकिन इस बार कोई आदमी नजर नहीं आ रहा है. लोग घरों के अंदर रहकर की ईद की सेवइयां खा रहे हैं. मुस्लिम परिवारों का कहना है कि यह ईद देश की पहली ऐसी ईद होगी, जिस पर लोग मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ रहें हैं, न किसी के घर जाएंगे, न गले मिलेंगे और न ही किसी से हाथ मिलाएंगे.
चित्रकूट में भी सावधानी से लोग मना रहे ईद
धर्म नगरी चित्रकूट में भी लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़ने लोग नहीं पहुंचे हैं. कोरोना वायरस संकटकाल में समाजिक दूरियां बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सजग है. ईदगाह व मस्जिदों के आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही. वहीं नमाजियों ने अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा की. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए प्रशासन का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया है. कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम धर्मगुरुओं ने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी. क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. जिले में लोगों ने भी लॉकडाउन का बखूबी पालन किया और घरों में रह कर ही त्योहार को मनाते दिखे.