लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर स्थित बदाली खेड़ा कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर जताया विरोध
- राजधानी के सरोजनी नगर स्थित बदाली खेड़ा कॉलोनी में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैच
- जलनिकासी की व्यवस्था न होने से कॉलोनी का सारा पानी मुख्य मार्ग पर भरा रहता है.
- जलभराव की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के अधिकारी, ठेकेदार और पार्षद से कई बार शिकायत की.
- शिकायत के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो सका है.
- गुस्साए लोगों ने NH-25 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
- हाईवे पर प्रदर्शन करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
- थोड़ी देर बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
- स्थानीयों का कहना है यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो हम दोबारा ऐसा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामलाः ETV भारत से वकील ने बयां की पीड़िता की दर्द भरी संघर्ष की कहानी