ETV Bharat / city

एचएसआरपी के चालान की कछुए सी रफ्तार, पांच माह में भी संख्या न पहुंची एक हजार

परिवहन विभाग (transport Department) की तरफ से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की तिथियां निर्धारित हैं. तय अवधि के बाद वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगाए जाने पर चालान के निर्देश हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:15 PM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग (transport Department) की तरफ से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की तिथियां निर्धारित हैं. 15 फरवरी 2023 तक सभी नए और पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है. तय अवधि के बाद वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगाए जाने पर चालान के निर्देश हैं. ₹5000 तक का परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते चालान कर सकते हैं, लेकिन प्रवर्तन अधिकारी एचएसआरपी चालान करने के मामले में कछुए की चाल चल रहे हैं.

परिवहन विभाग (transport Department) ने 31 मार्च 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है. तय तारीख के अंदर गाड़ी नंबर के हिसाब से नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो पांच हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. वाहन नंबर के अंत में चार और पांच नंबर वाले वाहनों की अंतिम तारीख 15 अगस्त बीत चुकी है. वर्तमान में छह और सात नंबर जिस वाहन के आखिरी में है उनमें नवंबर तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जा सकती है, लेकिन अब तक जो पांच नंबर तक के एचएसआरपी के बिना वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, चाहे फिर वह दोपहिया हो या फिर चार पहिया, उन पर अभियान के दौरान काफी सुस्त कार्रवाई हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

पांच माह में सिर्फ 768 चालान : पांच माह के आंकड़े पर गौर किया जाए तो लखनऊ में एक अप्रैल से 31 अगस्त तक एचएसआरपी के चालान के मामले 1000 तक नहीं पहुंच पाए हैं. यह संख्या सिर्फ 768 ही रह गई है. इससे परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं कुछ शोरूम से बिना एचएसआरपी लगे ही वाहन सड़क पर संचालित होने के लिए भेज दिए जा रहे हैं. अधिकारी देख ही नहीं पा रहे हैं.

वाहनों में लग रही है नंबर प्लेट : लखनऊ आरटीओ की बात करें तो कुल 26 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 18 लाख वाहन दोपहिया हैं और सात लाख चार पहिया. आरटीओ कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग रही है और पुराने वाहनों में लगातार वाहन स्वामी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 80 फीसद वाहनों में एचएसआरपी लगाई जा चुकी है.

पुराने वाहन स्वामी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी : शोरूम से निकलने वाले नए वाहनों में तो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगकर ही आ रही है, लेकिन पुराने वाहनों में भी यही नंबर प्लेट लगनी है, लेकिन वाहन स्वामी नई नंबर प्लेट लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यही वजह है कि पुराने वाहनों में काफी कम संख्या में ही अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग पाई है. खासकर दो पहिया वाहन मालिक यह नंबर प्लेट लगवाने में कोताही कर रहे हैं. इसके पीछे नंबर प्लेट के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न किया जाना अहम वजह है.

निजी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की तारीख

:15 फरवरी 2022 तक वाहन नंबर के अंत में 0 और 1 होने पर
:15 मई 2022 तक नंबर के अंत में दो और तीन होने पर
:15 अगस्त 2022 तक नंबर के अंत में चार और पांच होने पर
:15 नवंबर 2022 तक नंबर के अंत में छह और सात होने पर
:15 फरवरी 2023 तक नंबर के अंत में आठ और नौ होने पर

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, कहा- पहले शराब बेचने वाले बांटते थे आहार

एआरटीओ प्रशासन, लखनऊ अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि नए वाहनों में तो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगकर आ रही है. पुराने वाहनों में नंबर प्लेट लगवाने के लिए लगातार दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि एचएसआरपी के मामले में ₹5000 का जुर्माना है, ऐसे में पहले लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द अपने वाहनों में एचएसआरपी लगा लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. जहां तक बात लखनऊ में वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने पर कार्रवाई की है तो अब तक अप्रैल माह से लेकर अगस्त माह तक तकरीबन 800 चालान किए जा चुके हैं. आगे इन मामलों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, 20 सितंबर से शुरू होगा वोटर लिस्ट संशोधित अभियान

लखनऊ : परिवहन विभाग (transport Department) की तरफ से दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की तिथियां निर्धारित हैं. 15 फरवरी 2023 तक सभी नए और पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है. तय अवधि के बाद वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगाए जाने पर चालान के निर्देश हैं. ₹5000 तक का परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते चालान कर सकते हैं, लेकिन प्रवर्तन अधिकारी एचएसआरपी चालान करने के मामले में कछुए की चाल चल रहे हैं.

परिवहन विभाग (transport Department) ने 31 मार्च 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है. तय तारीख के अंदर गाड़ी नंबर के हिसाब से नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो पांच हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. वाहन नंबर के अंत में चार और पांच नंबर वाले वाहनों की अंतिम तारीख 15 अगस्त बीत चुकी है. वर्तमान में छह और सात नंबर जिस वाहन के आखिरी में है उनमें नवंबर तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जा सकती है, लेकिन अब तक जो पांच नंबर तक के एचएसआरपी के बिना वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, चाहे फिर वह दोपहिया हो या फिर चार पहिया, उन पर अभियान के दौरान काफी सुस्त कार्रवाई हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय

पांच माह में सिर्फ 768 चालान : पांच माह के आंकड़े पर गौर किया जाए तो लखनऊ में एक अप्रैल से 31 अगस्त तक एचएसआरपी के चालान के मामले 1000 तक नहीं पहुंच पाए हैं. यह संख्या सिर्फ 768 ही रह गई है. इससे परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं कुछ शोरूम से बिना एचएसआरपी लगे ही वाहन सड़क पर संचालित होने के लिए भेज दिए जा रहे हैं. अधिकारी देख ही नहीं पा रहे हैं.

वाहनों में लग रही है नंबर प्लेट : लखनऊ आरटीओ की बात करें तो कुल 26 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 18 लाख वाहन दोपहिया हैं और सात लाख चार पहिया. आरटीओ कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग रही है और पुराने वाहनों में लगातार वाहन स्वामी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवा रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 80 फीसद वाहनों में एचएसआरपी लगाई जा चुकी है.

पुराने वाहन स्वामी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी : शोरूम से निकलने वाले नए वाहनों में तो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगकर ही आ रही है, लेकिन पुराने वाहनों में भी यही नंबर प्लेट लगनी है, लेकिन वाहन स्वामी नई नंबर प्लेट लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यही वजह है कि पुराने वाहनों में काफी कम संख्या में ही अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग पाई है. खासकर दो पहिया वाहन मालिक यह नंबर प्लेट लगवाने में कोताही कर रहे हैं. इसके पीछे नंबर प्लेट के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न किया जाना अहम वजह है.

निजी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की तारीख

:15 फरवरी 2022 तक वाहन नंबर के अंत में 0 और 1 होने पर
:15 मई 2022 तक नंबर के अंत में दो और तीन होने पर
:15 अगस्त 2022 तक नंबर के अंत में चार और पांच होने पर
:15 नवंबर 2022 तक नंबर के अंत में छह और सात होने पर
:15 फरवरी 2023 तक नंबर के अंत में आठ और नौ होने पर

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, कहा- पहले शराब बेचने वाले बांटते थे आहार

एआरटीओ प्रशासन, लखनऊ अखिलेश द्विवेदी बताते हैं कि नए वाहनों में तो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगकर आ रही है. पुराने वाहनों में नंबर प्लेट लगवाने के लिए लगातार दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि एचएसआरपी के मामले में ₹5000 का जुर्माना है, ऐसे में पहले लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द अपने वाहनों में एचएसआरपी लगा लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. जहां तक बात लखनऊ में वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने पर कार्रवाई की है तो अब तक अप्रैल माह से लेकर अगस्त माह तक तकरीबन 800 चालान किए जा चुके हैं. आगे इन मामलों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, 20 सितंबर से शुरू होगा वोटर लिस्ट संशोधित अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.