लखनऊ: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) ने उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट बिजली सप्लाई के लिए कोयले का पर्याप्त स्टॉक लेने का इंतजाम कर लिया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी और मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई मुश्किल न हो, इसके लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के ताप विद्युत गृहों में कोयला ज़रूरत के अनुसार उपलब्ध रहेगा. इससे आने वाले गर्मी और बरसात के महीनों में ताप विद्युत गृहों का विद्युत उत्पादन प्रभावित नहीं होगा. ऊर्जा मंत्री ने कोयले की आपूर्ति को लेकर भारत सरकार के कोयला सचिव और कोयले की ढुलाई बढ़ाने के लिए भारत के रेलमंत्री से बात की.
संबंधित केंद्रीय मंत्रियों ने कोयला आपूर्ति और रेल के रेक बढ़ाने का आश्वासन दिया है. ऊर्जा मंत्री की पहल पर प्रदेश की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की बिजली कम्पनियों को इस साल 12 रैक प्रतिदिन कोयला मिलेगा. पिछले साल प्रतिदिन 8.5 रैक कोयले की आपूर्ति की जाती थी.
ये भी पढ़ें- गिरफ्तारी के डर से पूर्व मंत्री याकूब घर पर ताला लगा परिवार सहित फरार
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोयला मंत्रालय की तरफ से बढ़ाई गई कोयले की आपूर्ति की ढुलाई के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे के आवश्यक रेकों की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री के प्रयास का कारण प्रतिदिन लगभग डेढ़ गुना ज्यादा कोयला राज्य की बिजली कम्पनियों को मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप