ETV Bharat / city

32 विभागों के अधिकारियों ने लगाया मेला, ग्रामीणों को दी योजनाओं के बारे में जानकारी

गुरुवार को आगरा के विकास खंड जगनेर पर जन चौपाल और मेले का कार्यक्रम सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक महेश कुमार गोयल के नेतृत्व में आयोजित हुआ.

जन चौपाल का आयोजन
जन चौपाल का आयोजन
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:58 PM IST

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के खंड विकास कार्यालय जगनेर पर गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम आगरा की मौजूदगी 32 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे. जिन्होंने आसपास से आए ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का समाधान किया.

गुरुवार को आगरा के विकास खंड जगनेर पर जन चौपाल और मेले का कार्यक्रम सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक महेश कुमार गोयल के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिसमें डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए मनिकनंडन जिले के 32 विभागों के अधिकारियों को लेकर पहुंचे. जिसमें सभी विभागों ने स्टॉल और प्रदर्शनी लगाकर मेले में आए ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें लाभ पहुंचाया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे. सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक महेश गोयल ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए लाभ लिए जाने की बात कही.

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकनंडन ने बताया कि आगरा जिले में इस तरह की दूसरी जन चौपाल आयोजित हुई है, इससे पहले इस तरह का सफल कार्यक्रम खंदौली में बीते सप्ताह हो चुका है. जिसे ऑल इन वन कार्यक्रम कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : 5530 करोड़ से सुधरेगी प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, गांवों में खर्च होंगे 1 हजार करोड़

मेले में भाग लेने वाले अधिकारी अपने विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर साथ में लेकर आए. जिन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समस्त पेंशन आदि के फार्म भरवाए. वहीं समाज कल्याण विभाग से विभिन्न पेंशनरों के दर्जनों फार्म भरवाकर उन्हें ऑनलाइन कराया गया. साथ ही ग्रामीणों की ऑनलाइन संबंधित योजनाओं में आने वाली कठिनाई का निस्तारण भी कराया गया. इस दौरान एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा, उप कृषि निदेशक पीके मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एसएमएस हरपाल सिंह, प्रभारी निरपत सिंह, एडीओ पंकज यादव आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के खंड विकास कार्यालय जगनेर पर गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम आगरा की मौजूदगी 32 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे. जिन्होंने आसपास से आए ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का समाधान किया.

गुरुवार को आगरा के विकास खंड जगनेर पर जन चौपाल और मेले का कार्यक्रम सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक महेश कुमार गोयल के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिसमें डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए मनिकनंडन जिले के 32 विभागों के अधिकारियों को लेकर पहुंचे. जिसमें सभी विभागों ने स्टॉल और प्रदर्शनी लगाकर मेले में आए ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें लाभ पहुंचाया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे. सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक महेश गोयल ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए लाभ लिए जाने की बात कही.

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकनंडन ने बताया कि आगरा जिले में इस तरह की दूसरी जन चौपाल आयोजित हुई है, इससे पहले इस तरह का सफल कार्यक्रम खंदौली में बीते सप्ताह हो चुका है. जिसे ऑल इन वन कार्यक्रम कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : 5530 करोड़ से सुधरेगी प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, गांवों में खर्च होंगे 1 हजार करोड़

मेले में भाग लेने वाले अधिकारी अपने विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर साथ में लेकर आए. जिन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समस्त पेंशन आदि के फार्म भरवाए. वहीं समाज कल्याण विभाग से विभिन्न पेंशनरों के दर्जनों फार्म भरवाकर उन्हें ऑनलाइन कराया गया. साथ ही ग्रामीणों की ऑनलाइन संबंधित योजनाओं में आने वाली कठिनाई का निस्तारण भी कराया गया. इस दौरान एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा, उप कृषि निदेशक पीके मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एसएमएस हरपाल सिंह, प्रभारी निरपत सिंह, एडीओ पंकज यादव आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.