लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब 18 सितंबर प्रवेश हो सकेंगे. प्रदेश के विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/अधिशासी निदेशक एससीवीटी हरिकेश चौरसिया ने बुधवार को यह सूचना जारी की. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय/निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जांच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले सकते हैं.
प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला शाखाओं सहित संचालित हैं, जिनकी कुल प्रशिक्षण क्षमता 1,72,352 सीटों की है. प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या में अब तक 44 संस्थाओं की वृद्धि हुयी है तथा स्वीकृत सीटों की संख्या में भी 58942 वृद्धि हुयी है. प्रदेश में कुल 2749 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं, जिनकी कुल प्रशिक्षण क्षमता 6,09,276 सीटों की है. निजी संस्थानों की संख्या में 237 संस्थाओं की वृद्धि हुयी है तथा स्वीकृत सीटों की संख्या में 2,39,168 की वृद्धि हुयी है.
प्रदेश स्तर पर वर्तमान में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त सीटों की कुल संख्या 1,51,508 है. वर्तमान एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त सीटों की संख्या में 98,424 की वृद्धि हुई है. सरकार का दावा है कि 4 वर्ष 5 माह के समय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 1.25 लाख सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी मिली है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उद्योगों की सहभागिता के अन्तर्गत ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत सीटों की कुल संख्या 14306 है.
दावा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 5000 प्रशिक्षार्थियों को उद्योगों में 15 दिवस की ऑन-जॉब ट्रेनिंग प्रदान कराई जा चुकी है तथा 3000 को इस माह के अंत तक ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.