ETV Bharat / city

वीआईपी इलाकों में न होने पाए बिजली की दिक्कत, उपकेंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे एमडी

शनिवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ राजभवन उपकेंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:00 PM IST

प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत
प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत

लखनऊ : विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) के अंतर्गत राजधानी का राजभवन उपकेंद्र ऐसा बिजली घर है जहां से वीवीआइपी इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है. लिहाजा, इस उपकेंद्र पर बिजली विभाग के अधिकारी सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार देर रात इस उपकेंद्र से बिजली गुल होने पर वीवीआईपी इलाकों में दिक्कत पैदा हुई थी. इसके बाद शनिवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ राजभवन उपकेंद्र जा पहुंचे. यहां पर बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शनिवार को 33/11 केवी राजभवन के अलावा विक्रमादित्य मार्ग पर स्थापित आरएमयू का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन उपकेंद्रों से पोषित होने वाले सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक अनुरक्षण कार्य तत्काल करा लिए जाएं, जिससे इन उपकेंद्रों से पोषित होने वाले अति विशिष्ट भवनों गवर्नर हाउस, विधानसभा, मंत्रियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की विद्युत आपूर्ति बाधित न हो.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल का करेंगे उद्घाटन, जानिये क्या होंगी सुविधायें

निरीक्षण में मुख्य अभियंता सिस और ट्रांस गोमती, लेसा अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल-प्रथम और अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड राजभवन में मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) के अंतर्गत राजधानी का राजभवन उपकेंद्र ऐसा बिजली घर है जहां से वीवीआइपी इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है. लिहाजा, इस उपकेंद्र पर बिजली विभाग के अधिकारी सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार देर रात इस उपकेंद्र से बिजली गुल होने पर वीवीआईपी इलाकों में दिक्कत पैदा हुई थी. इसके बाद शनिवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ राजभवन उपकेंद्र जा पहुंचे. यहां पर बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शनिवार को 33/11 केवी राजभवन के अलावा विक्रमादित्य मार्ग पर स्थापित आरएमयू का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन उपकेंद्रों से पोषित होने वाले सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक अनुरक्षण कार्य तत्काल करा लिए जाएं, जिससे इन उपकेंद्रों से पोषित होने वाले अति विशिष्ट भवनों गवर्नर हाउस, विधानसभा, मंत्रियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की विद्युत आपूर्ति बाधित न हो.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल का करेंगे उद्घाटन, जानिये क्या होंगी सुविधायें

निरीक्षण में मुख्य अभियंता सिस और ट्रांस गोमती, लेसा अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल-प्रथम और अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड राजभवन में मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.