लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी को इस महीने नौ एमएलसी मिलेंगे. 20 जून को एमएलसी का चुनाव होना है, जिसमें 13 सीटें खाली हैं. विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि सपा को चार सीटें व भाजपा को नौ सीटों पर कामयाबी मिलेगी. इनमें से सात मंत्री एमएलसी चुने जाएंगे, जबकि दो सीटों पर कई नेताओं का नाम चल रहा है जिनको एमएलसी बनाया जा सकता है. इनमें कैंट से पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु अपर्णा बिष्ट, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और भाजपा के कुछ क्षेत्रीय महामंत्रियों के भी नाम हो सकते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दयालू, जेपीएससी राठौर, दानिश आजाद, जसवंत सैनी और नरेंद्र कश्यप ये मंत्री हैं. इनका एमएलसी बनना तय है. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी दो और नेताओं को एमएलसी बना सकती है. जिसके लिए भाजपा में नेताओं के बीच कशमकश जारी है. सभी संभावित नेता अपने-अपने समीकरण फिट करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : प्रिंस तुसी का असदुद्दीन ओवैसी पर तंज, कहा- मुस्लिमों को भड़का रहे
जुलाई में छह एमएलसी का होगा मनोनयन : भाजपा की ओर से छह नेताओं या पार्टी से जुड़े लोगों की किस्मत जुलाई में खुल सकती है. भाजपा कुछ लोगों को उच्च सदन में भेजेगी. इन नामों को लेकर फिलहाल चर्चा नहीं की जा रही है. अभी पार्टी का पूरा ध्यान 20 जुलाई को होने वाले एमएलसी चुनाव पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप