लखनऊ. शुक्रवार को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. इसी दिन जुमे को मुसलमानों का बड़ा त्योहार शब-ए-बरात भी है. होली को देखते हुए मुसलमानों ने इस दिन अपनी नमाज को आधे घंटे देरी से पढ़ने का फैसला किया है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया कि शुक्रवार तड़के सुबह से दोपहर तक रंग खेला जाता है. लिहाजा नमाज दोपहर एक बजे के बाद अता की जाएगी. अमूमन जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे अता की जाती है लेकिन होली के दिन पड़ रहे जुमे को थोड़ी देरी से पढ़ने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः शांति पूर्वक मनाई गई होली और शबे बरात, धर्मगुरु ने दी बधाई
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद ने इस बाबत एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों को ही एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखने और मुसलमानों को इस शुक्रवार अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही जुमे की नमाज अता करने की अपील की है.
मौलाना ने इस एडवाइजरी में दोपहर डेढ़ बजे से मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने की भी बात कही है. शब-ए-बरात मद्देनजर उन्होंने कहा कि मुसलमान शाम पांच बजे के बाद कब्रिस्तान जाएं. मौलाना ने बताया कि जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में नमाज के समय में परिवर्तन कर दिया गया है.
इस होली के दिन दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने तीनों अवसरों पर उचित व्यवस्था का उन्हें और अन्य उलमा को भरोसा जताया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप