ETV Bharat / city

नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी फील्ड पर आएंगे नजर, सफाई को लेकर यह हैं तैयारियां

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम (Nagar nigam) में ट्रांसफर एंड पोस्टिंग की कमेटी है. यह 12 सदस्यीय समिति काम कर रही है. यह जरूरत, क्षमता और नियमों के हिसाब से सभी को फील्ड में उतारने का काम करेगी.

बातचीत करते संवाददाता आशीष त्रिपाठी
बातचीत करते संवाददाता आशीष त्रिपाठी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:22 PM IST

लखनऊ : नगर निगम (Nagar nigam) के दफ्तरों में बैठकर एसी में वक्त गुजारने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अब फील्ड पर पसीना बहाना होगा. नगर निगम की तरफ से अपने अधिकारी और कर्मचारियों को फील्ड पर उतारने की तैयारी कर ली गई है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम में ट्रांसफर एंड पोस्टिंग की कमेटी है. यह 12 सदस्यीय समिति काम कर रही है. यह जरूरत, क्षमता और नियमों के हिसाब से सभी को फील्ड में उतारने की काम करेगी.

बता दें, नगर निगम में कई ऐसे अधिकारी हैं जिनकी जरूरत फील्ड में है, लेकिन वह जुगाड़ से दफ्तरों में वर्षों से जमे हुए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि टैक्स वालों को पहले ही फील्ड में उतारा जा चुका है. जो भी लोग सस्पेंड चल रहे हैं या कहीं संबद्ध हैं उनके प्रकरणों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह



सफाई के लिए यह है प्लान : शहर में ऐसे कई इलाके हैं जहां सफाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के कारण समस्या आ रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. ऐसे सभी इलाकों का असेसमेंट किया जा रहा है और नियमों के हिसाब से तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सावन के महीने को देखते हुए बुद्धेश्वर मंदिर में 20 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं. इसी तरह जहां भी अतिरिक्त जरूरत होगी वहां, तैनाती कर दी जाएगी.

यह की गई है व्यवस्थाएं

- बुद्धेश्वर मन्दिर व उसके आस-पास सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव किये जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी आफिसर व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को दिये गये.
- जोनल अधिकारी, जोन-6 को निर्देश दिये गये कि मंदिर परिसर व आसपास के अस्थाई अतिक्रमण को शीघ्र हटा दिया जाय. फ्लाई ओवर के नीचे खड़े अवैध वाहनों को पुलिस के समन्वय स्थापित करते हुए हटाये जाने के निर्देश भी दिये गये.
- बुद्धेश्वर मन्दिर व उसके आस-पास लगे पोल पर लगी खराब अथवा बन्द स्ट्रीट लाईट को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को दिये गये.
- मन्दिर परिसर के अंदर एवं बाहर पानी का छिड़काव एवं श्रद्धालुओं के लिये पेयजल की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सचिव-जलकल विभाग को दिये गये. मेले के दृष्टिगत परिसर के बाहर मोबाइल टायलेट लगाये जाने के निर्देश प्रभारी आरआर को दिये गये.
ये भी पढ़ें : यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए नामांकन शुरू, 11 अगस्त को होंगे चुनाव

- मंदिर परिसर व आस-पास पैच वर्क का कार्य नगर अभियन्ता जोन-6 को एवं आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
- मन्दिर के आस-पास पेड़ों की कटाई-छटाई किये जाने के उद्यान अधीक्षक को दिये गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : नगर निगम (Nagar nigam) के दफ्तरों में बैठकर एसी में वक्त गुजारने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अब फील्ड पर पसीना बहाना होगा. नगर निगम की तरफ से अपने अधिकारी और कर्मचारियों को फील्ड पर उतारने की तैयारी कर ली गई है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम में ट्रांसफर एंड पोस्टिंग की कमेटी है. यह 12 सदस्यीय समिति काम कर रही है. यह जरूरत, क्षमता और नियमों के हिसाब से सभी को फील्ड में उतारने की काम करेगी.

बता दें, नगर निगम में कई ऐसे अधिकारी हैं जिनकी जरूरत फील्ड में है, लेकिन वह जुगाड़ से दफ्तरों में वर्षों से जमे हुए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि टैक्स वालों को पहले ही फील्ड में उतारा जा चुका है. जो भी लोग सस्पेंड चल रहे हैं या कहीं संबद्ध हैं उनके प्रकरणों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह



सफाई के लिए यह है प्लान : शहर में ऐसे कई इलाके हैं जहां सफाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के कारण समस्या आ रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है. ऐसे सभी इलाकों का असेसमेंट किया जा रहा है और नियमों के हिसाब से तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सावन के महीने को देखते हुए बुद्धेश्वर मंदिर में 20 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं. इसी तरह जहां भी अतिरिक्त जरूरत होगी वहां, तैनाती कर दी जाएगी.

यह की गई है व्यवस्थाएं

- बुद्धेश्वर मन्दिर व उसके आस-पास सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव किये जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी आफिसर व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को दिये गये.
- जोनल अधिकारी, जोन-6 को निर्देश दिये गये कि मंदिर परिसर व आसपास के अस्थाई अतिक्रमण को शीघ्र हटा दिया जाय. फ्लाई ओवर के नीचे खड़े अवैध वाहनों को पुलिस के समन्वय स्थापित करते हुए हटाये जाने के निर्देश भी दिये गये.
- बुद्धेश्वर मन्दिर व उसके आस-पास लगे पोल पर लगी खराब अथवा बन्द स्ट्रीट लाईट को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को दिये गये.
- मन्दिर परिसर के अंदर एवं बाहर पानी का छिड़काव एवं श्रद्धालुओं के लिये पेयजल की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सचिव-जलकल विभाग को दिये गये. मेले के दृष्टिगत परिसर के बाहर मोबाइल टायलेट लगाये जाने के निर्देश प्रभारी आरआर को दिये गये.
ये भी पढ़ें : यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए नामांकन शुरू, 11 अगस्त को होंगे चुनाव

- मंदिर परिसर व आस-पास पैच वर्क का कार्य नगर अभियन्ता जोन-6 को एवं आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
- मन्दिर के आस-पास पेड़ों की कटाई-छटाई किये जाने के उद्यान अधीक्षक को दिये गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.