ETV Bharat / city

लखनऊ नगर निगम ने की कार्रवाई, टैक्स बकाये पर इन प्रतिष्ठानों को किया सील - एरा मेडिकल काॅलेज व मेडिकल स्टोर किया सील

गुरुवार को लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की. पिछले लम्बे समय से टैक्स न जमा करने वालों में शहर के जाने माने अस्पताल भी शामिल रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:55 PM IST

लखनऊ : टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान नगर निगम ने एरा मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है. इन सभी पर 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार 941 रुपया टैक्स बकाया था.


गुरुवार को लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की. पिछले लम्बे समय से टैक्स न जमा करने वालों में शहर के जाने माने अस्पताल भी शामिल रहे. नगर निगम जोन 6 के एरा मेडिकल काॅलेज व मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. जिस पर नगर निगम का 32,06445 रुपया बकाया था. यहियागंज के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वॉर्ड में भवन संख्या 253/147 एच नादान महल रोड चुन्नी लाल ट्रस्ट राम शकर मैनेजर केयर ऑफ गोविन्द्र गुप्ता पर 133043 रुपया टैक्स बकाया था. इसी तरह वार्ड तिलक नगर के कुंडरी रकाबगंज में भवन संख्या 253/085 पर 4681639 रुपये, मोती लाल नेहरू के चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में डीएवी डिग्री काॅलेज के पास 18 दुकानों एवं 3 अन्य प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लिए 7 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित

कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि जिन सभी पर कार्रवाई की गई है वो सभी काफी लम्बे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे. इन सभी पर 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार 941 रुपया टैक्स बकाया था. जिनके खिलाफ़ नगर आयुक्त ने कार्यवाही करने के निर्देश दिया थे. जिसका पालन करते हुए गुरूवार को सीलिंग किया गया है.

लखनऊ : टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान नगर निगम ने एरा मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है. इन सभी पर 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार 941 रुपया टैक्स बकाया था.


गुरुवार को लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की. पिछले लम्बे समय से टैक्स न जमा करने वालों में शहर के जाने माने अस्पताल भी शामिल रहे. नगर निगम जोन 6 के एरा मेडिकल काॅलेज व मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. जिस पर नगर निगम का 32,06445 रुपया बकाया था. यहियागंज के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वॉर्ड में भवन संख्या 253/147 एच नादान महल रोड चुन्नी लाल ट्रस्ट राम शकर मैनेजर केयर ऑफ गोविन्द्र गुप्ता पर 133043 रुपया टैक्स बकाया था. इसी तरह वार्ड तिलक नगर के कुंडरी रकाबगंज में भवन संख्या 253/085 पर 4681639 रुपये, मोती लाल नेहरू के चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में डीएवी डिग्री काॅलेज के पास 18 दुकानों एवं 3 अन्य प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लिए 7 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित

कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि जिन सभी पर कार्रवाई की गई है वो सभी काफी लम्बे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे. इन सभी पर 3 करोड़ 75 लाख 35 हजार 941 रुपया टैक्स बकाया था. जिनके खिलाफ़ नगर आयुक्त ने कार्यवाही करने के निर्देश दिया थे. जिसका पालन करते हुए गुरूवार को सीलिंग किया गया है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा, टीबी मरीजों का ब्यौरा निक्षय पोर्टल पर अपलोड करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.