लखनऊः यूपी में कोरोना बढ़ने पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला (Mukhyamantri Jan Arogya Mela) बंद कर दिया गया था. अब फिर से हर रविवार मेला लगेगा. छुट्टी के दिन मरीजों को इलाज मिल सकेगा. इसके अलावा रविवार से निजी अस्पतालों में बने बूथ पर 18 से 59 साल तक के लोग कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Corona Booster Dose) लगवा सकते हैं.
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा. रविवार को प्रदेश के तीन हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इस दौरान लखनऊ की 80 से अधिक पीएचसी पर भी छुट्टी के दिन मरीजों को इलाज किया जाएगा. मेला सुबह 9 बजे से शुरू होगा. लखनऊ सीएमओ के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक सभी पीएचसी पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
स्वास्थ्य मेला में एलोपैथ के अलावा आयुष के भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक डॉक्टर भी रहेंगे. यह मरीज़ को मुफ्त उपचार मुहैया कराएंगे. अस्पताल में फ्री पैथोलॉजी जांच की जाएंगी. ब्लड शुगर, कोरोना जांच, डेंगू, मलेरिया जांच की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बीपी मॉनिटरिंग, आई टेस्ट और चश्मा वितरण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर सकती है NIA, जल्द करेगी आरोपी मुर्तजा से पूछताछ
पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे. यूपी में तीसरी डोज 60+ उम्र के 25 लाख 5 हजार से अधिक लोगों को लगायी जा चुकी है. रविवार से 18 से 59 साल तक के लोग भी कोरोना वैक्सी की तीसरी डोज लगवा सकेंगे. यह सुविधा उन्हें प्राइवेट केंद्रों पर मिलेगी. इसका भुगतान करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप