ETV Bharat / city

लखनऊ: 15 दिनों में 1009.79 मीट्रिक टन धान की खरीद

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:46 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन धान की खरीद के लिए काफी तेजी दिखा रहा है. बीते 15 दिनों में जिले में 1009.79 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. 28 फरवरी तक 10 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.

paddy-purchase in lucknow
लखनऊ में धान की खरीद

लखनऊ: धान खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार निर्देश जारी कर चुके हैं. ऐसे में धान खरीद को लेकर लखनऊ का जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की गंभीरता का ही नतीजा है कि पिछले 20 दिनों में राजधानी लखनऊ में 1009.79 मीट्रिक धान की खरीद पूरी कर ली गई है. पिछले वर्ष की तुलना में जिला प्रशासन इस बार धान की खरीद में काफी तेजी दिखा रहा है. बीते साल 8 नवंबर से धान की खरीद शुरू हुई थी. लेकिन, इस बार प्रशासन ने धान की खरीद काफी पहले शुरू कर दी है.

जानकारी देते एडीएम सप्लाई
10 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्यलखनऊ जिला प्रशासन ने इस बार किसानों से 10000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. लेकिन, जिस रफ्तार से धान की खरीद की जा रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार निर्धारित सीमा 28 फरवरी से पहले ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. बताते चलें धान खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है. वहीं अगर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) की बात करें तो सामान्य धान को 1868 रुपए व ग्रेड 'ए' धान को 1888 रुपए कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है.21 केंद्रों पर हो रही खरीदधान खरीदने के लिए राजधानी लखनऊ में 21 धान क्रय केंद्र का निर्माण किया गया है. जहां पर किसानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. एडीएम सप्लाई आरबी पांडे ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि, धान की बिक्री करने वाले किसानों को क्रय केंद्र से वापस न भेजा जाए. ऐसे में जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन होता है उनसे तो धान खरीदा ही जाता है. वही जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता है उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर धान क्रय किया जाता है.

लखनऊ: धान खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार निर्देश जारी कर चुके हैं. ऐसे में धान खरीद को लेकर लखनऊ का जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की गंभीरता का ही नतीजा है कि पिछले 20 दिनों में राजधानी लखनऊ में 1009.79 मीट्रिक धान की खरीद पूरी कर ली गई है. पिछले वर्ष की तुलना में जिला प्रशासन इस बार धान की खरीद में काफी तेजी दिखा रहा है. बीते साल 8 नवंबर से धान की खरीद शुरू हुई थी. लेकिन, इस बार प्रशासन ने धान की खरीद काफी पहले शुरू कर दी है.

जानकारी देते एडीएम सप्लाई
10 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्यलखनऊ जिला प्रशासन ने इस बार किसानों से 10000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. लेकिन, जिस रफ्तार से धान की खरीद की जा रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार निर्धारित सीमा 28 फरवरी से पहले ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. बताते चलें धान खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है. वहीं अगर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) की बात करें तो सामान्य धान को 1868 रुपए व ग्रेड 'ए' धान को 1888 रुपए कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है.21 केंद्रों पर हो रही खरीदधान खरीदने के लिए राजधानी लखनऊ में 21 धान क्रय केंद्र का निर्माण किया गया है. जहां पर किसानों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. एडीएम सप्लाई आरबी पांडे ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि, धान की बिक्री करने वाले किसानों को क्रय केंद्र से वापस न भेजा जाए. ऐसे में जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन होता है उनसे तो धान खरीदा ही जाता है. वही जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता है उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर धान क्रय किया जाता है.
Last Updated : Nov 6, 2020, 3:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.