ETV Bharat / city

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया मामले पर मंत्री मोहसिन रजा ने दिया ये बयान - स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर दानिश पर बैन लगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दानिश कनेरिया मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रताड़ित हो रहे लोगों को हम हिंदुस्तान की नागरिकता दिलाएंगे.

etv bharat
दानिश कनेरिया.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:56 AM IST

लखनऊ: पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर शोयब अख्तर के दिए बयान इन दिनों चर्चा में हैं. शोयब के खुलासे के बाद शुक्रवार को दानिश ने एक बयान में कहा कि जब वह खेलते थे तब कुछ खिलाड़ी हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे. उन्होंने कहा कि निशाना साधे जाने के बाद भी कभी धर्म बदलने का दबाव महसूस नहीं किया. क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग मामले में दानिश कनेरिया पर बैन लगा है.

दानिश का कहना है कि उन्हें हिंदू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है. क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ टाइम के लिए बैन लगा दिया गया है. शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी धर्म के कारण दानिश के साथ खाना खाने से इनकार कर देते थे.

मंत्री ने किया ट्वीट
इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया और युसुफ योहाना को मो. युसुफ बना दिया गया. जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.'

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आगे लिखा कि 'वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे तो हम उन्हें ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कनेरिया के बयान से पाकिस्तान का असली चेहरा पता चलता है: गंभीर

लखनऊ: पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर शोयब अख्तर के दिए बयान इन दिनों चर्चा में हैं. शोयब के खुलासे के बाद शुक्रवार को दानिश ने एक बयान में कहा कि जब वह खेलते थे तब कुछ खिलाड़ी हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे. उन्होंने कहा कि निशाना साधे जाने के बाद भी कभी धर्म बदलने का दबाव महसूस नहीं किया. क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग मामले में दानिश कनेरिया पर बैन लगा है.

दानिश का कहना है कि उन्हें हिंदू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है. क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ टाइम के लिए बैन लगा दिया गया है. शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी धर्म के कारण दानिश के साथ खाना खाने से इनकार कर देते थे.

मंत्री ने किया ट्वीट
इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया और युसुफ योहाना को मो. युसुफ बना दिया गया. जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.'

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आगे लिखा कि 'वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे तो हम उन्हें ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कनेरिया के बयान से पाकिस्तान का असली चेहरा पता चलता है: गंभीर

Intro:Body:

क्रिकेटर दानिश कनेरिया इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. शुक्रवार को दानिश ने एक बयान में कहा कि जब वह खेलते थे तब कुछ खिलाड़ी हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे. उन्होंने कहा कि निशाना साधे जाने के बाद भी कभी धर्म बदलने का दबाव महसूस नहीं किया. क्रिकेटर स्पॉट फिक्सिंग मामले में दानिश पर बैन लगा है. 

दानिश का कहना है कि उन्हें हिंदू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है. क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ टाइम के लिए बैन लगा दिया गया है. शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी धर्म के कारण दानिश के साथ खाना खाने से इनकार कर देते थे.

इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया और युसुफ योहाना को मो. युसुफ बना दिया गया. जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.' 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आगे लिखा कि 'वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे तो हम उन्हें ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.