लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की विधान परिषद की उम्मीदवार निर्मला पासवान ने अपने नामांकन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़ा मौका दिया है. मैं अनुसूचित वर्ग से आती हूं. मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि मैं एक महिला हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पहले भी सम्मान दिया है, लेकिन जो आज सम्मान मिला है यह खुद नहीं सोच सकती थी कि मुझे यह सम्मान मिलेगा. मैं दोनों समाज के लिए हर संभव काम करूंगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 80 सीटें जिताने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगी.
निर्मला पासवान को भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुना था. इसके बाद में उन्होंने पूरे लाव लश्कर के साथ विधान भवन में सोमवार को नामांकन किया. निर्मला पासवान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की बड़ी नेता रही हैं. उनके काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनको बहुत सम्मान दिया है यह केवल उनका ही नहीं पूरे दलित समाज और महिला समाज का भी सम्मान है. इसलिए इन दोनों समाज के लिए वे हर संभव प्रयास करती रहेंगी. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहेगा इसको लेकर उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी 80 सीटों को जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें : लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने की ये है बड़ी वजह, जानिए
केंद्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चुनाव में समर्थन नहीं किया और एक बार फिर से वह अनुसूचित जाति समाज को धोखा देने के लिए निश्चित हार वाली सीट पर उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप