लखनऊः राजधानी के गुडंबा थाना के तहत जरहरा गांव में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इलाके में सिर कटी लाश की सूचना आग की तरह फैल गई. जिसके बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस युवक की हत्या की गई है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने युवक का शव सुबह करीब 8 बजे देखा था.
लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. वहीं बीते दिन मड़ियाव थाना क्षेत्र फैजुल्लागंज के रहने वाले रूबी पांडेय की हत्या उसकी सहेली और उसके मंगेतर ने की थी. जिसके बाद घटना को छिपाने के लिए रूबी के शव को उन्नाव के जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने हाल ही में इसका खुलासा भी किया था. वहीं एक बार फिर जरहरा गांव में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. माना जा रहा है कि शिनाख्त न हो पाए इसलिए बदमाश हत्या कर युवक का सिर अपने साथ लेकर चले गए. पुलिस को मृतक की जेब से एक डायरी मिली है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के शरीर पर टीशर्ट और हाफ पैंट मिली है. शव को एक कपड़े में लपेटा गया था. युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जलाकर मारने के अभियुक्तों को मिली जमानत
एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली की खाली प्लाट में शव पड़ा है. युवक का सिर नहीं है, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ युवक की शिनाख्त को लेकर पुलिस टीम जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप