लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया गया. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'ईटीवी भारत' के माध्यम से समाज के सभी लोगों को बधाई दी है. निगम के मुखिया डॉ. राजशेखर ने अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण संरक्षण पर अगर हम सभी ध्यान देंगे, तो यही एक ऐसी चीज है जो हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़कर जाएंगे.
परिवहन निगम के निदेशक डॉ. राजशेखर ने कहा कि परिवहन निगम की 12000 बसें संचालित होती हैं. हमारा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण संरक्षित करें. इसके लिए परिवहन निगम ने प्रयास किए हैं, जो बसें डीजल से चल रही हैं, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक और सीएनजी में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे कॉर्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण हो. बस स्टेशनों पर वृक्षारोपण का खास ख्याल रखा गया है. तमाम जगहों पर वृक्षारोपण कराया गया है. नए बस स्टेशनों पर सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया है. प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित होता है. ऐसे में बसों में मिलने वाली प्लास्टिक की बोतल पर प्रतिबंध लगाया गया है.