लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के मस्जिद पहुंचने व मदरसों के दौरे के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के रवैया को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट करके आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद में जाने व मदरसे के दौरे को लेकर तंज कसा है. मायावती ने मोहन भागवत के मस्जिद दौरे को लेकर दो ट्वीट किए हैं.
पहला ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा कल दिल्ली स्थित मस्जिद, मदरसे में जाकर उलेमाओं से मुलाकात करने और फिर उनसे अपने आपको ’राष्ट्रपिता’ व ’राष्ट्र ऋषि’ कहलवाने के बाद क्या बीजेपी व इनकी सरकारों का मुस्लिम समाज व उनके मस्जिद-मदरसों के प्रति नकारात्मक रुख व बर्ताव में बदलाव आएगा?
-
2. यूपी सरकार खुली जगह में कुछ मिनट की अकेले में नमाज़ पढ़ने की मजबूरी को भी सहन नहीं कर पा रही है तथा सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर उतारू है, किन्तु आरएसएस प्रमुख की इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं इस पर भी वे जरूर गौर करें।
— Mayawati (@Mayawati) September 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. यूपी सरकार खुली जगह में कुछ मिनट की अकेले में नमाज़ पढ़ने की मजबूरी को भी सहन नहीं कर पा रही है तथा सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर उतारू है, किन्तु आरएसएस प्रमुख की इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं इस पर भी वे जरूर गौर करें।
— Mayawati (@Mayawati) September 23, 20222. यूपी सरकार खुली जगह में कुछ मिनट की अकेले में नमाज़ पढ़ने की मजबूरी को भी सहन नहीं कर पा रही है तथा सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर उतारू है, किन्तु आरएसएस प्रमुख की इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं इस पर भी वे जरूर गौर करें।
— Mayawati (@Mayawati) September 23, 2022
दूसरा ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा है कि यूपी सरकार खुली जगह में कुछ मिनट की अकेले में नमाज़ पढ़ने की मजबूरी को भी सहन नहीं कर पा रही है तथा सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर उतारू है, किन्तु आरएसएस प्रमुख की इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं इस पर भी वे जरूर गौर करें.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) राजधानी दिल्ली स्थित केजी मार्ग पर एक मस्जिद पर पहुंचे थे. यह पहली बार था जब हिंदूवादी संगठन माने जाने वाले आरएसएस चीफ किसी मस्जिद पहुंचे थे. दिल्ली से मस्जिद में पहुंचने के साथ-साथ मोहन भागवत ने अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर इलियासी से मुलाकात भी की थी. इसके बाद मोहन भागवत मदरसे में छात्रों से मिलने भी गए थे.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की 200 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ईडी ने कसा शिकंजा