लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह की कोशिश की. रेप पीड़िता ने प्रशासन और न्यायपालिका पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है.
इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता फैजान खान ने कहा कि सरकार और न्यायालय को पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बसपा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती है.
वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि यह पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है. पूर्व में न्यायालय के आदेश पर ही रेप पीड़िता के खिलाफ भी एफ.आई.आर दर्ज हुई थी. न्यायालय के आदेश पर ही प्रशासन अपना काम करता है. योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी भी पीड़िता को आत्मदाह जैसी कोशिश नहीं करनी चाहिए.
योगी सरकार पीड़िता के साथ है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती खुद एक महिला हैं और रेप पीड़िता महिला का दर्द उन्हें समझना चाहिए. वह अपने सांसद पर कार्रवाई को लेकर चुप क्यों हैं. यह भी बहुजन समाज पार्टी को बताना होगा. अपने सांसद अतुल राय के खिलाफ मायावती को भी कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम
सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया. हालांकि, आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक महिला और पुरुष सुप्रीम कोर्ट के गेट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. यह देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी उधर की तरफ दौड़े और आग को बुझाया. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.