ETV Bharat / city

कानपुर मुठभेड़: जांच में सही पाया गया शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा द्वारा लिखित पत्र

कानपुर मुठभेड़ के बाद कई तरह के तथ्य लगातार उभरकर सामने आ रहे हैं. दरअसल, कानपुर के बिल्हौर सर्किल के CO रहे देवेन्द्र मिश्रा ने थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को पत्र लिखा था. इस पत्र की सत्यता को लेकर सवाल उठाए गए थे. आईजी लक्ष्मी सिंह ने अपनी जांच में इस पत्र को सही पाया है, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने शासन को भेज दी है.

गैंगस्टर विकास दुबे.
गैंगस्टर विकास दुबे.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:54 PM IST

लखनऊ: कानपुर के बिल्हौर सर्किल के CO रहे देवेन्द्र मिश्रा द्वारा थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को लिखा गया पत्र जांच में सही पाया गया है. जांच के लिये लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को कानपुर भेजा गया था. प्रकरण में जांच पूरी कर लेने के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह वापस लखनऊ लौट आई हैं.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जांच और CO के कार्यालय के स्टाफ से पूछताछ की गई, तो पता चला कि सीओ द्वारा एसएसपी को लिखा गया पत्र असली है और इसमें किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सीओ के कंप्यूटर में भी यह पत्र पाया गया है. इस पत्र को कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने टाइप किया था. कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर स्टॉफ तक सभी ने एसएसपी को भेजे गए पत्र की पुष्टि की है. वहीं आईजी लक्ष्मी सिंह ने इस प्रकरण की और गम्भीरता से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की संस्तुति भी की है.

बता दें, कि 2 दिन पहले जब यह पत्र मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी ने ऐसे किसी भी पत्र के कार्यालय में प्राप्त होने की जानकारी से इनकार किया था, लेकिन कराई गई जांच में यह पत्र सही पाया गया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर एसएसपी कार्यालय से यह पत्र किसने गायब करवाया था?

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: युवकों ने चलती कार की छत पर बैठ की हवाई फायरिंग

लखनऊ: कानपुर के बिल्हौर सर्किल के CO रहे देवेन्द्र मिश्रा द्वारा थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को लिखा गया पत्र जांच में सही पाया गया है. जांच के लिये लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को कानपुर भेजा गया था. प्रकरण में जांच पूरी कर लेने के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह वापस लखनऊ लौट आई हैं.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जांच और CO के कार्यालय के स्टाफ से पूछताछ की गई, तो पता चला कि सीओ द्वारा एसएसपी को लिखा गया पत्र असली है और इसमें किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सीओ के कंप्यूटर में भी यह पत्र पाया गया है. इस पत्र को कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने टाइप किया था. कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर स्टॉफ तक सभी ने एसएसपी को भेजे गए पत्र की पुष्टि की है. वहीं आईजी लक्ष्मी सिंह ने इस प्रकरण की और गम्भीरता से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की संस्तुति भी की है.

बता दें, कि 2 दिन पहले जब यह पत्र मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी ने ऐसे किसी भी पत्र के कार्यालय में प्राप्त होने की जानकारी से इनकार किया था, लेकिन कराई गई जांच में यह पत्र सही पाया गया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर एसएसपी कार्यालय से यह पत्र किसने गायब करवाया था?

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: युवकों ने चलती कार की छत पर बैठ की हवाई फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.