लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व ऊंचाहार से विधायक डॉ. मनोज पांडेय को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने समाजवादी पार्टी के सचेतक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. मनोज पांडेय को मुख्य सचेतक के साथ ही इंद्रजीत सरोज को उप नेता बनाया गया है. इसी तरह कमाल अख्तर, डॉ. संग्राम सिंह यादव, ब्रजेश कठेरिया व सैय्यदा खातून को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है.
इसके अलावा अपना दल के राहुल प्रकाश कोल को उपनेता व मुख्य सचेतक के रूप में डॉ. आरके पटेल को नियुक्त किया गया है. रालोद में गुलाम मोहम्मद को उपनेता व अजय कुमार को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद को उपनेता व रमेश सिंह को मुख्य सचेतक बनाया गया है.
वहीं, सुभासपा में बेदीराम को उपनेता व जगदीश नारायण को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का आदेश विधानसभा सचिवालय ने जारी किया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले भाजपा के मुख्य सचेतक व अन्य लोगों की नियुक्ति की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप