ETV Bharat / city

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने जारी किए निर्देश

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा कि संचालन के दौरान कोई भी बस चालक और परिचालक मादक पदार्थों का सेवन न करें. एक्सप्रेस-वे, राजमार्गों में बस संचालन के दौरान गलत साइड में न चलें और गलत साइड से ओवर टेकिंग करने का प्रयास न करें.

प्रबंध निदेशक
प्रबंध निदेशक
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:32 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करें. उन्होंने सभी चालक और परिचालकों की काउन्सलिंग कर उन्हें व्यवस्थित एवं सुगम बस संचालन के बारे में अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.

प्रबन्‍ध निदेशक ने निर्देशित किया है कि बस संचालन की व्यवस्था के अनुसार इस बात का ध्यान रखा जाए कि बस संचालन निर्धारित गति सीमा के अन्तर्गत किया जाए. एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) सही से कार्य कर रहे हों. उन्होंने कहा कि संचालन के दौरान कोई भी बस चालक/परिचालक मादक पदार्थों का सेवन न करें. एक्सप्रेस-वे, राजमार्गों में बस संचालन के दौरान गलत साइड में न चलें और गलत साइड से ओवर टेकिंग करने का प्रयास न करें. यात्रियों को उतारने के लिए बसों को सड़क के किनारे लगाकर ही खड़ा करें.

प्रबन्‍ध निेदेशक ने कहा कि बस संचालन के समय चालक किसी भी परिस्थिति में मोबाइल का प्रयोग नहीं करें. दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों व अन्ध मोड़ स्थानों पर गति की विशेष सावधानी बरती जाए. प्रबन्‍ध निदेशक ने कहा कि सभी निगम कर्मी यात्रियों से नम्रतापूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. चालक/‍परिचालक अधिकृत फूड प्लाजा व ढाबों पर ही बस रोकें, जिससे कि किसी भी यात्री को खाने-पीने की समस्या न हो. प्रबन्‍ध निेदेशक ने कहा कि बसों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और यात्रियों से भी इसके लिए अपील करें.

ये भी पढ़ें : 'आरटीओ चार्ज' के नाम पर हर माह करोड़ों का खेल, सो रहे अफसर ठगे जा रहे खरीदार

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित, सुगम एवं समयबद्ध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि परिवहन व्यवस्था लोगों की जरूरतों के अनुसार सुचारु रूप से संचालित हो. इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें.

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करें. उन्होंने सभी चालक और परिचालकों की काउन्सलिंग कर उन्हें व्यवस्थित एवं सुगम बस संचालन के बारे में अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.

प्रबन्‍ध निदेशक ने निर्देशित किया है कि बस संचालन की व्यवस्था के अनुसार इस बात का ध्यान रखा जाए कि बस संचालन निर्धारित गति सीमा के अन्तर्गत किया जाए. एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) सही से कार्य कर रहे हों. उन्होंने कहा कि संचालन के दौरान कोई भी बस चालक/परिचालक मादक पदार्थों का सेवन न करें. एक्सप्रेस-वे, राजमार्गों में बस संचालन के दौरान गलत साइड में न चलें और गलत साइड से ओवर टेकिंग करने का प्रयास न करें. यात्रियों को उतारने के लिए बसों को सड़क के किनारे लगाकर ही खड़ा करें.

प्रबन्‍ध निेदेशक ने कहा कि बस संचालन के समय चालक किसी भी परिस्थिति में मोबाइल का प्रयोग नहीं करें. दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों व अन्ध मोड़ स्थानों पर गति की विशेष सावधानी बरती जाए. प्रबन्‍ध निदेशक ने कहा कि सभी निगम कर्मी यात्रियों से नम्रतापूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. चालक/‍परिचालक अधिकृत फूड प्लाजा व ढाबों पर ही बस रोकें, जिससे कि किसी भी यात्री को खाने-पीने की समस्या न हो. प्रबन्‍ध निेदेशक ने कहा कि बसों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और यात्रियों से भी इसके लिए अपील करें.

ये भी पढ़ें : 'आरटीओ चार्ज' के नाम पर हर माह करोड़ों का खेल, सो रहे अफसर ठगे जा रहे खरीदार

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित, सुगम एवं समयबद्ध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि परिवहन व्यवस्था लोगों की जरूरतों के अनुसार सुचारु रूप से संचालित हो. इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें.

जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.