लखनऊ: हजरतगंज में उन्नाव के एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की. यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने झुलसे व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया. सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसको भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वो 40 प्रतिशत से अधिक जल चुका है. आग से उसका चेहरा, हाथ व सीना गंभीर रूप से झुलस गया है.
जनपद उन्नाव के हसंगनज कोतवाली इलाके में रहने वाले महेश कुमार रावत ने शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया है. महेश शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पहुंचा था. यहां पर महेश ने अपने पास मौजूद पेट्रोल को खुद पर छिड़क कर आग लगा ली. पुलिस कर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक महेश आग में झुलस गया. किसी तरह पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित महेश कुमार रावत ने बताया कि उन्नाव में उनकी जमीन पर कुछ रिश्तेदारों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. इस जमीन को लेकर न्यायालय में 18 साल से मुकदमा विचाराधीन है. आरोप है कि मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद अमर सिंह, इकबाल और सुरबीन आये दिन उसको जान से मारने की धमकी देते हैं. आरोप है कि इस मामले में उसकी पत्नी भी आये दिन, उसके साथ झगड़ा करती रहती है. इसकी वजह से शनिवार को उसने यह कदम उठाया है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि उन्नाव का रहने वाला महेश कुमार रावत साइकिल से हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा था. उसको आग लगाते देख, जीपीओ पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझायी और उसको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि महेश का मानसिक इलाज भी चल रहा है. महेश का उन्नाव में जमीनी विवाद चल रहा है. इस मामले को देखते हुए महेश के परिजनों के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.