लखनऊ : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित 37 वर्षों की सैन्य सेवाओं के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर जोनल भर्ती कार्यालय लखनऊ के सैन्य अधिकारियों, जूनियर कमीशन अधिकारियों, जवानों और असैन्य कर्मियों व स्टाफ की तरफ से उन्हें पारंपरिक रूप से विदाई दी गई.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान मेजर जनरल राजपुरोहित ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय के नवनियुक्त अपर महानिदेशक मेजर जनरल मनोज तिवारी को कार्यभार सौंपा गया है. मेजर जनरल राजपुरोहित ने 10 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय के अपर महानिदेशक का पदभार संभाला था. इसके अलावा वे अपने सैन्य सेवाओं के दौरान कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, अपर मुख्य सचिव गृह का कार्यभार
उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्षमता के लिए उन्हें एक बार विशिष्ट सेवा मेडल, दो बार थल सेनाध्यक्ष के प्रशंसा पत्र व दो बार जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़ के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग लापता, दो की मौत