लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जानकीपुरम में जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि लखनऊ का विकास अब रुक नहीं सकता है. डबल इंजन का दम लखनऊ को बहुत आगे ले जाएगा. योगी आदित्यनाथ की सरकार एक बार फिर से आ गई है, तो यह तय है कि राजधानी देश के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झूले लाल पार्क में चेटी चण्ड महोत्सव में शामिल हुए.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक आशुतोष टंडन और भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने किया. इसके बाद वो दिलकुशा कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे. कुछ देर बाद वो जानकीपुरम में छुईया पुरवा स्थित पार्क में हुई जन चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ का विकास अब किसी भी हाल में रुकने वाला नहीं है. आउटर रिंग रोड का काम बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके अलावा कानपुर लखनऊ में एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू होने वाला है. यही नहीं अनेक पुलों का निर्माण भी किया जा चुका है. इनके जरिए लखनऊ को विकास के पर लग गए हैं.
उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन भी लखनऊ में बहुत जल्द शुरू होगा. डिफेंस कॉरिडोर में लखनऊ की अहम भूमिका होगी. लखनऊ की पहचान वैश्विक पटल पर होगी. योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में दोबारा बनने से उनका काम काफी आसान हो गया. वो जो भी कहते हैं, उनको कभी मना नहीं किया जाता है. बहुत जल्दी लखनऊ देश के शीर्ष शहरों में से एक होगा.
ये भी पढ़ें- शिवपाल ने मोदी-योगी को किया फॉलो, बीजेपी में शामिल होने के लिए सिग्नल का इंतजार!
लखनऊ में राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यहां की हर समस्या की जानकारी मिलती रहती है. मैं अपने प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार लखनऊ के संपर्क में रहता हूं. इसके अलावा प्रदेश सरकार से भी संपर्क रहता है. इस वजह से समय-समय पर नई योजनाओं को बनाकर उनको अमलीजामा पहनाया जाता है. बहुत जल्द लखनऊ में तीन नए पुलों का भी निर्माण शुरू हो जाएगा. ये खुर्रम नगर, मुंशी पुलिया और आईआईएएम तिराहे के पास बनेंगे. इनसे लोगों को और भी राहत मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप