लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (postgraduate entrance exam) के ग्यारह विषयों की उत्तर कुंजी (Answer key) मंगलवार को आ गई है. अभ्यर्थी उत्तर कुंजी मिलाने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन पेज पर परास्नातक कोर्सेज में जाकर देख सकते हैं.
इसमें बीएससी B.Sc, एमए M.A. (Public Administration), एमएससी M.Sc. (Biochemistry), एमएससी M.Sc. (Environmental Science), एमएससी M.Sc. (Food Processing and Food Technology), एमएससी M.Sc. (Forensic Science), एमएससी M.Sc., एमबीए MBA, एमएड M.Ed., एमएड M. Ed. और एमपीएड (M.P.Ed) की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर उपलब्ध है. जल्द ही इन विषयों की फाइनल मेरिट लिस्ट (Complete Merit List) जारी कर दी जाएगी. साथ ही ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें : छह साल में करोड़ों के दो प्रोजेक्ट नहीं हुए पूरे, गोमती का प्रदूषण जस का तस
स्नातक की फीस की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर : लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए (NEP), बीएससी जीवविज्ञान (NEP) और बीएससी गणित (NEP) की ऑनलाइन काउंसिलिंग के दूसरे अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है. इन पाठ्यक्रमों के दूसरे अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन के बाद सीट आवंटन का परिणाम अभ्यर्थी की मेरिट एवं च्वाइस के आधार पर जारी किया जा रहा है, जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी पहले दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके अपना आवंटन देख सकते हैं. दूसरे अलॉटमेंट, अपग्रेडेशन के द्वारा आवंटित सीट की फीस जमा करने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है.
यह भी पढ़ें : केजीएमयू का हाल, तीमारदार बोले, जिसका पावर उसका मरीज होता है भर्ती