ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथियां बनीं छात्रों के लिए मुसीबत - समाजवादी छात्रसभा

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित की जा चुकी हैं. यह परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई और आइसीएसई के 12 वीं के छात्रों के लिए मुसीबत बन गया है.

lucknow-university-entrance-exam-dates-become-problem-for-cbse-n-icse-students
lucknow-university-entrance-exam-dates-become-problem-for-cbse-n-icse-students
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:55 PM IST

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, यह परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई 12 वीं और आइएससी के छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. असल में, लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए जो तिथियां घोषित की गई हैं, उन्हीं तिथियों पर सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के छात्रों के इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं भी होने जा रही हैं. इस कारण सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे.

समाजवादी छात्रसभा का ज्ञापन
समाजवादी छात्रसभा का ज्ञापन
अभ्यर्थियों की इस समस्या को लेकर समाजवादी छात्रसभा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने शनिवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. छात्रसभा ने इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति से शीघ्र ही विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. इस मुलाकात के दौरान समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव परवेज अहमद, छात्र नेता जीत यादव, दीपेश गुप्ता, इरफान, आकाश अवस्थी, प्रशांत शुक्ला, रमेश,अभिषेक आदि उपस्थित रहे. ये भी पढ़ें- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित


छात्रों की ओर से बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स बंद किए जाने पर भी आपत्ति जताई गई. उनका कहना है कि आवेदन लेने के बाद कोर्स को बंद करने का फैसला गलत है. एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स को बंद करने के फैसले पर आपत्ति जताई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को 4 दिन के अंदर फैसला लेने के लिए ज्ञापन दिया है. एनएसयूआई की ओर से आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 22 अगस्त के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीद है कि 25 अगस्त के आसपास यह परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. विश्व विद्यालय की तरफ से 7 अगस्त तक स्नातक और परास्नातक में दाखिले के लिए आवेदन लिए जाने का फैसला लिया गया है. 20 और 21 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, यह परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई 12 वीं और आइएससी के छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. असल में, लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए जो तिथियां घोषित की गई हैं, उन्हीं तिथियों पर सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के छात्रों के इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं भी होने जा रही हैं. इस कारण सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे.

समाजवादी छात्रसभा का ज्ञापन
समाजवादी छात्रसभा का ज्ञापन
अभ्यर्थियों की इस समस्या को लेकर समाजवादी छात्रसभा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने शनिवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. छात्रसभा ने इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति से शीघ्र ही विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. इस मुलाकात के दौरान समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव परवेज अहमद, छात्र नेता जीत यादव, दीपेश गुप्ता, इरफान, आकाश अवस्थी, प्रशांत शुक्ला, रमेश,अभिषेक आदि उपस्थित रहे. ये भी पढ़ें- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित


छात्रों की ओर से बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स बंद किए जाने पर भी आपत्ति जताई गई. उनका कहना है कि आवेदन लेने के बाद कोर्स को बंद करने का फैसला गलत है. एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स को बंद करने के फैसले पर आपत्ति जताई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को 4 दिन के अंदर फैसला लेने के लिए ज्ञापन दिया है. एनएसयूआई की ओर से आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 22 अगस्त के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीद है कि 25 अगस्त के आसपास यह परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. विश्व विद्यालय की तरफ से 7 अगस्त तक स्नातक और परास्नातक में दाखिले के लिए आवेदन लिए जाने का फैसला लिया गया है. 20 और 21 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.