लखनऊ: राजधानी में स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विवि को अनिश्चित कालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने साइन डाई लगा दिया है. प्रशासन ने 6 सितम्बर तक सभी होस्टल खाली करने के निर्देश दिए हैं.
दो दिन पहले विश्वविद्यालय के अंदर मौजूद होस्टल में बीएड (एचआई) फर्स्ट इयर की छात्रा अंजलि यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी. इसके बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों का आरोप था कि, अंजली समेत 15 लोगों को जान बूझकर कर फेल किया गया था.
इसे भी पढ़े-डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड
सोमवार देर रात छात्रों ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी सहित 12 से अधिक अधिकारियों को बंधक बना रखा था. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कई बार कोशिश की लेकिन बात नही बनी. इललिए विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़े-लोहिया आयुर्विज्ञान में छात्रों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट, तीन छात्र निलंबित