लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यातायात माह चल रहा है. इस दौरान पुलिस यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूकर कर रही है. सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस गाड़ियों की ओवर स्पीड के खिलाफ अभियान चला रही है. बीते 1 सप्ताह के भीतर राजधानी लखनऊ में निर्धारित सीमा से ज्यादा तेज गति चलने पर 1057 लोगों का चालान किया गया. शहर के लोहिया पथ, कुकरेल रोड, सुलतानपुर रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह चालान किए गए. साथ ही यातायात पुलिस ने इन मार्गों पर स्पीड सेंसर भी लगाए.
सड़क पर तेज दौड़ाई गाड़ी तो भरना होगा चालान
सड़क हादसों को कम करने के लिए यातायात पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. पूरे प्रदेश में 1 नवंबर से यातायात माह चल रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है. बीते 1 सप्ताह के भीतर गाड़ियों की ओवर स्पीडिंग के मामले में 1057 लोगों के चलान किए गए.
सड़कों पर लगाए जा रहे स्पीड सेंसर
राजधानी लखनऊ में सड़कों पर दौड़ रहे तेज गति से वाहनों पर नियंत्रण लगाने के लिए अब यातायात विभाग ने चौराहों से लेकर शहर की चुनी हुई सड़कों तक पर स्पीड सेंसर लगाने का काम कर रहा है. इन सेंसर के जरिए निर्धारित गति सीमा से ज्यादा तेज चलाने पर चालान भरना होगा. यह कैमरे ऑटोमेटिक होंगे जिनसे चालान का काम हो रहा है.
सड़क पर हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख मार्गों को चिन्हित किया गया है. इन पर स्पीड सेंसर की मदद से 1057 वाहनों का चालान किया गया है.--पूर्णेन्दु सिंह, एडीसीपी यातायात