ETV Bharat / city

गोमती रिवर फ्रंट पर होगी लखनऊ की मुख्य छठ पूजा, एलडीए करेगा ये तैयारियां

राजधानी में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन 30 अक्टूबर से गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर होगा. जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) मुख्य रूप से तैयारियां करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:12 PM IST

लखनऊ : राजधानी में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन 30 अक्टूबर से गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर होगा. जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) मुख्य रूप से तैयारियां करेगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सुविधाएं उन्नत करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये.


उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्य पूजा घाट के आसपास पानी जमा होने से व्रतियों को दिक्कत होती है. इसके मद्देनजर उन्होंने मुख्य पूजा स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने के निर्देश दिये. उपाध्यक्ष ने कहा कि घाट के पास जिन जगहों पर रेलिंग व पत्थर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें तत्काल मरम्मत कराकर सही करा लिया जाए. निरीक्षण में पाया गया कि पूजा स्थल के आसपास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां उग आई हैं. इसके अलावा छुट्टा जानवरों के प्रवेश के चलते रिवर फ्रंट पर गंदगी फैलने के साथ ही हॉर्टीकल्चर के कार्य को नुकसान पहुंच रहा है.


इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छुट्टा जानवरों व अराजक तत्वों को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की संख्या तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए. तत्पश्चात नये सिरे से हॉर्टीकल्चर का कार्य कराते हुए घास व पौधों को व्यवस्थित किया जाए. उन्होंने अधिशासी अभियंता (वि, यां) को पूजा स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर व सहायक उद्यान अधिकारी मो. इमरान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल, जारी रहेगी जांच

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष की नजर वहां अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपड़ियों पर पड़ी, जहां अवैध रूप से अध्यासित लोगों द्वारा रिवर फ्रंट पर काफी गंदगी फैलायी जा रही थी. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि छठ पूजा से पहले अभियान चलाकर सभी अवैध कब्जों को हटा दिया जाए. अन्यथा सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में होगा ट्रॉली का पंजीकरण, परिवहन आयुक्त ने गठित की समिति

लखनऊ : राजधानी में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन 30 अक्टूबर से गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर होगा. जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) मुख्य रूप से तैयारियां करेगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सुविधाएं उन्नत करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये.


उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्य पूजा घाट के आसपास पानी जमा होने से व्रतियों को दिक्कत होती है. इसके मद्देनजर उन्होंने मुख्य पूजा स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने के निर्देश दिये. उपाध्यक्ष ने कहा कि घाट के पास जिन जगहों पर रेलिंग व पत्थर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें तत्काल मरम्मत कराकर सही करा लिया जाए. निरीक्षण में पाया गया कि पूजा स्थल के आसपास बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां उग आई हैं. इसके अलावा छुट्टा जानवरों के प्रवेश के चलते रिवर फ्रंट पर गंदगी फैलने के साथ ही हॉर्टीकल्चर के कार्य को नुकसान पहुंच रहा है.


इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छुट्टा जानवरों व अराजक तत्वों को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की संख्या तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए. तत्पश्चात नये सिरे से हॉर्टीकल्चर का कार्य कराते हुए घास व पौधों को व्यवस्थित किया जाए. उन्होंने अधिशासी अभियंता (वि, यां) को पूजा स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर व सहायक उद्यान अधिकारी मो. इमरान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल, जारी रहेगी जांच

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष की नजर वहां अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपड़ियों पर पड़ी, जहां अवैध रूप से अध्यासित लोगों द्वारा रिवर फ्रंट पर काफी गंदगी फैलायी जा रही थी. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि छठ पूजा से पहले अभियान चलाकर सभी अवैध कब्जों को हटा दिया जाए. अन्यथा सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में होगा ट्रॉली का पंजीकरण, परिवहन आयुक्त ने गठित की समिति

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.