लखनऊ: लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने जब गुरुवार को इन स्मारकों का दौरा किया तो उनको अनेक गड़बड़ियां नजर आई. गुंबद टूटे हुए थे. संगमरमर उखड़ा हुआ था. कारीडोर में बदहाली थी हर और अनदेखी के नजारे थे. इसके बाद कमिश्नर रोशन जैकब ने सख्त आदेश दिए और कहा कि जल्द से जल्द इन सारी बदहाली को दूर करके उनको वस्तुस्थिति की रिपोर्ट से अवगत कराया जाए.
स्मारक समिति बोर्ड की सदस्य/मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को मान्यवर काशीराम जी स्मारक स्थल और बौद्ध विहार शांति उपवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राजकीय निर्माण निगम द्वारा स्मारकों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. मान्यवर काशीराम जी स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त डोम के मार्बल मोल्डिंग की जो ड्राइंग आर्किटेक्ट से प्राप्त हुई है, उसका आई.आई.टी. रूड़की के प्रोफेसर से सम्पर्क कर परीक्षण आख्या अविलम्ब प्राप्त करते हुए राजकीय निर्माण निगम द्वारा कार्य प्रारम्भ कराया जाये.
इसके अतिरिक्त फ्लोरिंग, पत्थर व क्लैडिंग की टूटफूट के मरम्मत का कार्य स्मारक के कार्मिकों द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये. मान्यवर काशीराम जी ग्रीन ईको गार्डेन में स्थित जन सुविधा परिसर का भी निरीक्षण किया गया. मण्डलायुक्त द्वारा जन सुविधा परिसर को लोगों के लिए खोलने के सम्बंध में विचार-विमर्श किया गया. इसे जन उपयोगी बनाने के लिए उन्होंने परिसर में बनी कैन्टीन को संचालित करने के लिए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये हैं.
इसके बाद मण्डलायुक्त द्वारा बौद्ध विहार शांति उपवन में चल रहे क्षतिग्रस्त काॅरिडोर के मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने गोमती नगर स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (वाह्य क्षेत्र) स्थित आशा ज्योति लेन (चटोरी गली) को संचालित करने के सम्बंध में आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्मारक समिति के सदस्य सचिव डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गंगवार व सम्बंधित क्षेत्र के प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- यूपी में फिर सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें आज का रेट