ETV Bharat / city

लखनऊ विकास प्राधिकरण सीजी सिटी में बनाएगा प्रदेश का पहला डाॅग पार्क, यह होंगी सुविधायें - पांच करोड़ छह लाख रुपये की लागत

लखनऊ विकास प्राधिकरण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डाॅग पार्क बनवाने जा रहा है. सोमवार को एलडीए ने इसके विकास और स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया है. उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अवस्थापना विकास निधि से करीब पांच करोड़ छह लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा.

डाॅग पार्क
डाॅग पार्क
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:31 PM IST

लखनऊ: विकास प्राधिकरण शहर के लाखों डाॅग लवर्स को नयी सौगात देने जा रहा है. इस क्रम में प्राधिकरण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डाॅग पार्क बनवाने जा रहा है. जिसमें पालतू श्वानों के लिए हर जरूरी और आकर्षक सुविधाएं होंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर डाॅग पार्क की कार्य योजना तैयारी की गई है. सोमवार को एलडीए ने इसके विकास और स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शहर में लाखों लोगों के पास पालतू श्वान हैं, लेकिन इन्हें टहलाने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है. पालतू श्वानों को पब्लिक पार्क में ले जाने पर अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में डाॅग पार्क का काॅन्सेप्ट तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीजी सिटी योजना के दक्षिणी भाग में स्थित ग्रीन पार्क पर डाॅग पार्क विकसित किया जाएगा. यह करीब तीन एकड़ जमीन पर तैयार किया जायेगा. यह कार्य क्षेत्रीय अवस्थापना विकास निधि से करीब पांच करोड़ छह लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सबसे सस्ती दर पर मुसाफिर करते हैं ऑटो से सफर, यात्रियों को राहत और संचालकों की आफत

डाॅग्स के लिए फूडकोर्ट भी होगा: अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पार्क में पालतू श्वानों के खेलने व ग्रूमिंग के लिए पर्याप्त स्थान होगा. पार्क में डाॅग के टहलने व दौड़ने के लिए जाॅगिंग ट्रैक, बाउंड्रीवाॅल, एडमिन ब्लाॅक, पेट्स वेटनरी, डाॅक्टर क्लीनिक, हॉर्टिकल्चर समेत विकास कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा पार्क में आगन्तुकों के विश्राम के लिये फर्नीचर, लाइटिंग सिस्टम, खाने-पीने के लिये कवर्ड एरिया, डाॅग के लिए वाटर बाॅडी, डाॅग फूडकोर्ट, डाॅग एसेसिरीज स्टोर, पुरूष/महिला ट्वायलेट ब्लॉक, फूडकोर्ट व टिकट काउन्टर आदि की व्यवस्था होगी.

लखनऊ: विकास प्राधिकरण शहर के लाखों डाॅग लवर्स को नयी सौगात देने जा रहा है. इस क्रम में प्राधिकरण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला डाॅग पार्क बनवाने जा रहा है. जिसमें पालतू श्वानों के लिए हर जरूरी और आकर्षक सुविधाएं होंगी. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर डाॅग पार्क की कार्य योजना तैयारी की गई है. सोमवार को एलडीए ने इसके विकास और स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शहर में लाखों लोगों के पास पालतू श्वान हैं, लेकिन इन्हें टहलाने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है. पालतू श्वानों को पब्लिक पार्क में ले जाने पर अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में डाॅग पार्क का काॅन्सेप्ट तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीजी सिटी योजना के दक्षिणी भाग में स्थित ग्रीन पार्क पर डाॅग पार्क विकसित किया जाएगा. यह करीब तीन एकड़ जमीन पर तैयार किया जायेगा. यह कार्य क्षेत्रीय अवस्थापना विकास निधि से करीब पांच करोड़ छह लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सबसे सस्ती दर पर मुसाफिर करते हैं ऑटो से सफर, यात्रियों को राहत और संचालकों की आफत

डाॅग्स के लिए फूडकोर्ट भी होगा: अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पार्क में पालतू श्वानों के खेलने व ग्रूमिंग के लिए पर्याप्त स्थान होगा. पार्क में डाॅग के टहलने व दौड़ने के लिए जाॅगिंग ट्रैक, बाउंड्रीवाॅल, एडमिन ब्लाॅक, पेट्स वेटनरी, डाॅक्टर क्लीनिक, हॉर्टिकल्चर समेत विकास कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा पार्क में आगन्तुकों के विश्राम के लिये फर्नीचर, लाइटिंग सिस्टम, खाने-पीने के लिये कवर्ड एरिया, डाॅग के लिए वाटर बाॅडी, डाॅग फूडकोर्ट, डाॅग एसेसिरीज स्टोर, पुरूष/महिला ट्वायलेट ब्लॉक, फूडकोर्ट व टिकट काउन्टर आदि की व्यवस्था होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.