लखनऊ : विकास प्राधिकरण ने मोहनलालगंज के पुरसैनी में चल रही एक अवैध प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. यहां काॅलोनी में किए जा रहे अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी, विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि करन सिंह व राघवेन्द्र यादव द्वारा मोहनलालगंज के मौजा-पुरसैनी में लगभग 40 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए विकास कार्य किया जा रहा था. अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा एवं उस्मान अली ने प्राधिकरण पुलिस बल व मोहनलालगंज थाने की पुलिस फोर्स के सहयोग से अनाधिकृत प्लाॅटिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया.
इसके अलावा एलडीए ने आशियाना क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को भी सील किया. प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी और विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि मनीष कुमार तिवारी एवं अवनीश कुमार तिवारी द्वारा भूखंड संख्या-लोकल शाॅप, सेक्टर-एच कानपुर रोड योजना में अवैध निर्माण किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
लगभग 118.23 वर्गमीटर भूखंड क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग के लिए स्वीकृत मानचित्र के विपरीत भूतल पर निर्माण कार्य अनाधिकृत रूप से किया जा रहा था. जिसको सील कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप